अतिशय धन्यवाद
आपने मेल द्वारा हमारी पोस्ट्स और सामयिक जानकारी चाही है.
इस सन्दर्भ में आपको एक मेल भेजी गयी है.
कृपया भेजी गयी मेल की कन्फर्मेशन कीजिये जिससे आपको भविष्य की हर पोस्ट और अन्य जानकारी भेजी जा सके.
आयुर्वेद एक जीवन शैली है जिसमें स्वास्थ्य के हर आयाम जैसे आहार, विचार, योग और औषधि का समावेश है. आज के जीवन में इसकी महता और बढ़ जाती है जब आहार पेस्टिसाइड युक्त हो गए हैं और उन्नत किस्मों के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं.
यही नहीं, पिछले कुछ दशकों के आधे अधूरे शोधों के कारण भी हमने जो अपनाया उससे भी आर्थराइटिस, मोटापा, डायबिटीज, पेट के IBS जैसे रोग और एलर्जी जैसी विसंगतियां बढ़ी ही हैं कम नहीं हुई.
स्वास्थ्य पर अन्य प्रहार एंटीबायोटिक्स, स्टेरॉयड और दर्द निवारक दवाओं के अंधाधुन्द उपयोग से भी हुआ है.
समय समय के लेखों द्वारा इन सबके ऊपर आपको सटीक, सही और प्रमाणित जानकारी मिलेगी, ऐसा हमारा ध्येय है.
आशा है, उपलब्ध जानकारी से आप अन्य को भी अवगत कराएँगे, जिससे उन्हें भी स्वास्थ्य लाभ मिले और हम सब एक जागरूक समाज का अंग बनें.