Blessi (ब्लेसी) – डिप्रेशन, बेचैनी, ब्लड प्रेशर से राहत

495

जीवन में प्रसन्नता, उन्मुक्तता और भयमुक्ति उतने ही आवश्यक होते हैं, जितने शारीरिक स्वास्थ्य और दीर्घायु।

आधुनिक जीवन के मानसिक विकारों जैसे तनाव, डिप्रेशन, बेचैनी, घबराहट, ब्लड प्रेशर इत्यादि के लिये ऐसी वनस्पतियों का उपयोग कारगर रहता है, जिन्हें आप रोज ले सकें और जिनके कोई भी दुष्प्रभाव न हों; जैसे कि आधुनिक दवाओं के उपयोग से होता है।

चुनिंदा वनस्पतियों से निर्मित Blessi (ब्लेसी) एक ऐसा उत्पाद है, जो आपको इन विकारों से राहत दिलाकर प्रसन्नचित रख सकता है। 

Share This

Blessi (ब्लेसी) ऐसी चुनिंदा वनस्पतियों से निर्मित उत्पाद है, जिन्हें आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ही लाभकारी  मानते हैं।

संयोजक घटक (Composition)

Blessi (ब्लेसी) में उच्च सघनता युक्त ऑर्गैनिक सत्वों (High potency Organic Extracts) का उपयोग होता है, जो प्राकृतिक वनस्पतियों से निर्मित किये जाते हैं। उपयुक्त अन्य योग भी शुद्ध आयुर्वेदीय पद्धति से निर्मित होते हैं। 

बबूने के फूल Chamomile (Matricaria chamomilla)

बबूने के फूल अथवा कैमोमाइल (Chamomile) एक बेहतरीन वनस्पति है जो तनाव और चिंता को कम करने में सहायता करती है।

इसके उपयोग से मूड और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार आता है, तंत्रिका तंत्र अथवा nerves शांत होती हैं, और प्रसन्नचितता की अनुभूति होती है।

अध्ययन बताते हैं कि कैमोमाइल का दैनिक सेवन चिंता विकार से पीड़ित रोगियों में चिंता के लक्षणों में सुधार करता है, व्यर्थ की चिंता कम होती है।

यह मस्तिष्क में उन रसायनों को भी बढ़ावा देता है जो मूड को प्रभावित करते हैं, जैसे कि सेरोटोनिन, डोपामाइन और नॉरएड्रेनालाईन।

सर्पगंधा (Rauwolfia serpentina)

सर्पगंधा का उपयोग उच्च रक्तचाप, अनिद्रा, तनाव, चिंता, और हिस्टीरिया के इलाज में किया जाता है।

ये रक्तचाप को नियंत्रित करता है। इसे एंजियोटेंसिन-कनवर्टिंग एंजाइम (ACE) की क्रिया को अवरुद्ध करके रक्तचाप को कम करने के लिए जाना जाता है।

यह रक्त वाहिकाओं को आराम देने और हृदय पर तनाव को कम करने में मदद करता है।

चिंता और अवसाद को शांत करने में मदद करता है।

हृदय गति (Heart Beat Rate) कम करने और परिसंचरण में सुधार करने में सहायता करता है।

जपाकुसुम (Hibiscus rosa-sinesis flowers)

जवाकुसुम, जपाकुसुम अथवा गुड़हल के फूलों का उपयोग विभिन्न प्रकार की स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है।

मन की प्रसन्नता, उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक इत्यादि में जपाकुसुम के गुण कई शोधों द्वारा प्रमाणित किये गये हैं।

केवाँच (Mucuna pruriens)

कौंच अथवा केवाँच के बीज मूड को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

इन में एल-डोपा नामक हॉर्मोन होता है, जो मस्तिष्क और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं को सही करने में सहायता करता है। 

यह पार्किंसंस रोग जैसे तंत्रिका विकारों के प्रबंधन में भी मदद करता है.

नीरब्राम्‍ही (Bacopa monnieri)

नीरब्राम्‍ही स्मृति सुधार, अनिद्रा, मिर्गी और चिंतानिवारक वनस्पति होती है।

ये नाड़ियों और हृदय क्रियाओं के पौष्टिक मानी जाती है।

ये मस्तिष्क के उन रसायनों को बढ़ाती है जो सोचने, सीखने, और स्मृति क्रियाओं में सहायता करते हैं।

ब्राह्मी में ऐसे कई सक्रिय तत्व होते हैं, जो मस्तिष्क में कॉर्टिसोल नामक हार्मोन के स्तर को कम करने में मदद करते हैं।

कोर्टिसोल का स्तर कम होने से व्यक्ति हल्का, प्रसन्नचित और अच्छा महसूस करता है।

यशद भस्म (Zinc oxide calx)

यह आयुर्वेदिक खनिज-आधारित भस्म है जिसे प्रतिरक्षा कार्य के लिए अचूक माना जाता है।

उत्तम एंटी ऑक्सीडेन्ट है, जिसका उपयोग चिकित्सा की हर पद्धति जैसे आयुर्वेद, एलोपैथी, यूनानी, तिबेतन में किया जाता है।

त्रिकटु 

पिप्पली, सोंठ और काली मिर्च के समभाग मिश्रण को त्रिकटु कहते हैं।

आयुर्वेद में इसके कई गुण लाभ बताये गए हैं।

इस उत्पाद में हम इसका उपयोग इसके योगवाही गुणों के कारण करते हैं।

यहाँ योगवाही का अर्थ है वह वस्तु या वनस्पति जो अन्य घटकों (Components) को शरीर में बेहतर तरीके से पहुंचाने में सहायता करे।

सेवन मात्रा एवं विधि 

दो कैपस्यूल्स, दिन में एक बार, खाली पेट, दूध, चाय, कॉफी या पानी के साथ। 

या

एक कैपस्यूल सुबह और शाम, खाली पेट, दूध, चाय, कॉफी या पानी के साथ।

प्रस्तुति (Packing)

60 कैपस्यूल्स virgin grade HDPE के जार में।

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

Hello!

Click below to chat on WhatsApp

× व्हाट्सएप कीजिये Chat on WhatsApp