ऑनलाइन भुगतान सुविधा

आयुर्वेद सेंट्रल की ऑनलाइन भुगतान सुविधा में आपका स्वागत है. भुगतान करने के लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं

1 बैंक UPI सुविधा द्वारा

यदि आपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर UPI सुविधा रखी है तो आप भुगतान को सीधे UPI से भेज सकते हैं. इस सुविधासे भुगतान तुरंत हो जाता है और तुरंत प्राप्त भी हो जाता है. प्रक्रिया इस प्रकार है:

1 अपने मोबाइल की UPI app में जाईये.

2 निश्चित राशी का rkcv@utbi को भुगतान कीजिये.

3 भुगतान होने पर आपको एक सन्दर्भ संख्या (reference number ) मिलता है. उसे नोट कर लीजिये.

4 भुगतान भेजने के बाद कृपया निम्न फॉर्म को भर कर सबमिट (Submit) बटन क्लिक कर दीजिये.

[contact-form subject=’UPI Payment Particulars’][contact-field label=’नाम Name’ type=’name’ required=’1’/][contact-field label=’ईमेल Email’ type=’email’ required=’1’/][contact-field label=’फ़ोन Phone’ type=’text’ required=’1’/][contact-field label=’पता Address’ type=’textarea’ required=’1’/][contact-field label=’पिनकोड PIN’ type=’text’/][contact-field label=’UPI राशी / Amount’ type=’text’ required=’1’/][contact-field label=’यू पी आई सन्दर्भ UPI reference number ‘ type=’text’/][contact-field label=’प्रयोजन Purpose (उत्पादों के नाम Products)’ type=’textarea’ required=’1’/][/contact-form]

आपका भुगतान आपके नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर से जुड़ा रहता है. इसलिए भुगतान प्राप्ति पर आपको एक ईमेल पुष्टि भी भेजी जाती है.


2 पेमेंट गेटवे द्वारा (Through Payment Gateway)

यह सुविधा अतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मान्यताप्राप्त संस्था के सुरक्षित पेमेंट गेटवे द्वारा संचालित की जाती है जिसका नाम PayUmoney है. इसमें आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, मोबाइल या नेटबैंकिंग द्वारा भुगतान कर सकते हैं.

इस गेटवे का उपयोग ऑनलाइन सामग्री, सलाह और उत्पादों के भुगतान करने के लिए किया जा सकता है.

नीचे दिए बटन को क्लिक कर वे भुगतान किये जा सकते हैं जो उत्पादों के अतिरिक्त हों.

बटन क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म भी भरना होता है जिसमें आपका नाम, पता, ईमेल, फ़ोन नंबर और भुगतान राशि इत्यादि की जानकारी भी देनी होती है.

कृपया नोट करें, आपके द्वारा दी गयी राशि को हमारे खाते में पहुँचने में 3-4 दिन तक का समय लग जाता है. फलस्वरूप भुगतान प्राप्त होने पर ही सेवाएं दी या भेजी जाती हैं


Share This
error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

Hello!

Click below to chat on WhatsApp

× व्हाट्सएप कीजिये Chat on WhatsApp