आपका स्वागत है, आयुर्वेद सेंट्रल में।
यहाँ आप पाएंगे प्रमाणित एवं शोध आधारित जानकारी जिसे अपना कर एक बेहतरीन स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
यहाँ प्रकाशित लेख हमारे विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध उपरान्त ही आपके समक्ष लाये जाते हैं.
ये भी बताना उचित रहेगा कि आयुर्वेद सेंट्रल हर्बल व आयुर्वेदिक उत्पादों का अवलोकन भी करता है जिन्हें प्रमाणित पाए जाने पर अपने ब्लॉग में स्थान भी देता है तथा उनकी बिक्री का प्रोत्साहन करता है.
इसके फलस्वरूप वेबसाइट के माध्यम से होने वाली बिक्री पर एक लघु कमीशन हमें मिलता है.
हमारी ये कोशिश रहती है कि खानपान, योग व दिनचर्या बदलाव से ही रोग निदान हो.
लेकिन कुछ परिस्थितियों में आयुर्वेदिक योग व दवाएं लेना ज़रूरी हो सकता है, जिसकी जानकारी भी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है.
यदि आप मुफ़्त व्यक्तिगत सलाह चाहते हैं
तो इस लिंक पर क्लिक कर अपनी समस्या का विवरण भेज सकते हैं.
शीघ्र ही आपको परामर्श ईमेल से भेज दिया जायेगा.
यह सेवा बिलकुल निशुल्क है.
निरन्तर परामर्श के लिए शुल्क लागू हैं जो रोग निदान विशेष पर आधारित होते हैं.
औषधियां और टॉनिक
वेबसाइट के दुकान (Shop) सेक्शन में चुनिन्दा औषधियां, कायाकल्प योग और टॉनिक उपलब्ध हैं.
यह औषधियां मुख्यत: autoimmune रोगों जैसे IBS संग्रहणी, IBD अर्थात आँतों की सूजन, यूरिक एसिड, गाउट, डायबिटीज, gastritis समूह (एसिडिटी, GERD, Hiatus hernia, पुराने रोग आर्थराइटिस, थाइरोइड इत्यादि के लिये दी जाती हैं
जीवनशैली परिवर्तन, आहारशैली, योग क्रियाएँ, भी सुधार के अनुसार बताई जाती हैं.
भुगतान वापसी
हम अपने ग्राहकों का पूरा सम्मान करते हैं.
यदि किसी भी कारण आप शुल्क आधारित सेवाओं से संतुष्ट न हों तो सेवा शुल्क वापिस कर दिया जाता है.
कोई प्रश्न नहीं पूछे जाते.
ध्यान रखिये, परामर्श आप द्वारा दी गयी जानकारी पर ही आधारित होता है,
इसलिए पूरा विवरण दें और अपने निजी चिकित्सक की सलाह भी लें.