पपीते के पत्ते पपीता के पत्ते के 9 प्रभावकारी औषधीय उपयोग papite ke patte ke aushdhiya gun labh upyog fayde

पपीते के पत्ते के 9 प्रभावकारी औषधीय उपयोग

पपीते के पत्ते कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।

शरीर के कई रोग और विषद्रव्य पपीते के पत्तों के रस के उपयोग से दूर हो सकते हैं।

यह खाने में कडुए लगते हैं लेकिन उनमें कमाल के गुण होते हैं।

इनमें विटामिन A, B, C, D और E और कैल्शियम की प्रचुर मात्रा भी होती है।

पपीते के पत्ते के 9 प्रभावकारी औषधीय उपयोग

इसके प्रयोग से घातक रोग जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, डेंगू, ब्लड शुगर तथा आंतों में बसे परजीवियों को नष्ट करने में सफलता मिलती है।

papite papita papaya ke patte ke aushdhiya gun labh upyog fayde पपीते के पत्ते का रस कैसे बनाये पपीते के पत्ते का रस बनाने की विधि पपीता के पत्ते का रस साइड इफेक्ट पपीते के पत्ते का जूस पपीता के पत्ते papite ka patta benefits papita ki patti ka ras papite ka juice banane ki vidhi papaya leaf juice benefits in hindi language how to make papaya leaf juice in hindi papite ka juice ke fayde papaya leaf benefits in hindi

यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाता है।

आईये जानते हैं क्या हैं पपीते के पत्ते के 9 प्रभावकारी औषधीय उपयोग.

1 कैंसर होने से रोके

इसमें कैंसर रोधी गुण होते हैं जो कि इम्यूनिटी को बढाने में मदद करते हैं

और सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, अग्नाशय, जिगर और फेफड़ों के कैंसर को होने से रोकते हैं।

2 बैक्टीरिया की ग्रोथ रोके

पपीते की पत्तियों में 50 एक्टिव एंजाइम होते हैं.

ये एनज्य्म्स क्ष्मजीवों जैसे फंगस, कीड़े, परजीवी और कैंसर कोशिकाओं के विभिन्न अन्य रूपों को बढने से रोकते हैं।

3 इम्यूनिटी बढाए

इन पत्तियों में सर्दी और जुखाम जैसे रोगों से लड़ने की शक्ति होती है।

यदि आपको बार बार एलर्जी का प्रकोप होता हो तो पपीते के पत्तों की चाय बना कर पीजिये.

राहत मिलेगी.

4 एंटी मलेरिया गुण

यह मलेरिया से लड़ने में प्रभावकारी है।

पपीते की पत्तियों का रस मलेरिया के लक्षणों को बढ़ने से रोकता है।

5 डेंगू में रामबाण

डेंगू से लड़ने के लिये पपीते की पत्तियों काफी लाभकारी हैं।

यह गिरते हुए प्लेटलेट को बढ़ाने, खून के थक्के जमने तथा जिगर की क्षति को रोकती हैं, जो कि डेंगू वाइरस के कारण हो जाता है।

पपीते की ताजी और छोटी पत्तियां शरीर से डेंगू के विषैले जहर को निकालने मे मदद करती हैं।

6 माहवारी के दर्द से छुटकारा

दर्द निवारण के लिये एक काढ़ा बनाइये. जिसमें एक पपीते की पत्ती को इमली, नमक और 1 गिलास पानी के साथ मिक्स कीजिये।

फिर इसे उबालिये.

जब काढ़ा बन कर ठंडा हो जाए तब इसे पी लीजिये.

आपको आराम मिलेगा।

7 ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ते हैं

इसकी ताजी पत्तियों को पीस कर उसके रस को रोगी को पिलाने से प्लेटलेट्स बढ़ने शुरु हो जाते हैं।

इसके लिये पपीते के पत्ते के दो चम्मच रस को रोजाना 3 से 7 दिनों तक पियें।

8 मुंहासे दूर करे

पपीते की सूखी पत्ती को थोड़े से पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें.

इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर सूखने दें.

और फिर पानी से धो लें।

एक सप्ताह के उपयोग से आराम मिलना आरम्भ हो जायेगा.

9 भूख बढाए

अगर आप पपीते के पत्ते उबालकर पियेंगे तो आपके पेट की खोई हुई भूख दोबारा वापिस आ जाएगी।

कैसे करें उपयोग

आप पपीते की पत्तियों का जूस अन्य फलों के जूस के साथ मिला कर उपयोग सकते हैं।

पपीते के पत्तों को अन्य शाक जैसे पालक, सरसों, बथुआ साथ मिला कर पकाया भी जा सकता है.

पपीते के पत्तों और मूंग दाल का बढ़िया सूप भी तैयार किया जाता है.





error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

Hello!

Click below to chat on WhatsApp

× Chat on WhatsApp