पपीता के रोग नाशक 11 गुण और उपयोग

रोग नाशक पपीता के 11 गुण और उपयोग

आयुर्वेद में पपीता (पपाया) को अनेक रोगों को हरने वाला बताया गया है। रोग नाशक पपीता के कई लाभ बताये गए हैं.

इसे संग्रहणी, आमाजीर्ण, मन्दाग्नि, पाण्डुरोग (पीलिया), प्लीहा वृध्दि, बन्ध्यत्व को दूर करने वाला,

हृदय के लिए उपयोगी और रक्त के जमाव में लाभकारी बताया गया है।

पपीते के सेवन से चेहरे पर झुर्रियां पड़ना, बालों का झड़ना, कब्ज, पेट के कीड़े, वीर्यक्षय, स्कर्वी रोग, बवासीर, चर्मरोग, उच्च रक्तचाप, अनियमित मासिक धर्म आदि अनेक बीमारियां ठीक हो जाती हैं।

यह एक ऐसा मधुर फल है जो सर्वत्र सुलभ है, बारहों मास पाया जाता है।

किन्तु फरवरी मार्च से अक्तूबर नवम्बर के बीच का समय पपीते की ऋतु मानी जाती है।

कच्चे पपीते में विटामिन ‘ए’ तथा पके पपीते में विटामिन ‘सी’ की मात्रा भरपूर पायी जाती है।

पपीते का बीमारी के अनुसार प्रयोग निम्नानुसार किया जा सकता है।

papite papita ke gun labh fayde पपीता खाने का सही समय पपीता के नुकसान पपीता के औषधीय गुण त्वचा के लिए पपीता लाभ कच्चा पपीता के फायदे पपीता का उपयोग पपीता के बीज पपीता के पत्ते खाली पेट पपीता खाने के फायदे पपीता खाने के नुकसान पपीता और दूध पपीता की तासीर पपीता लाभ पपीता खाने का फायदे कच्चा पपीता पपीते का दूध पपीता की सब्जी चेहरे पर पपीता कैसे लगाना चाहिए चेहरा लाभ पर पपीता मालिश कच्चे पपीते का फेस पैक चेहरे पर पपीता का पेस्ट के लाभ पपीते को चेहरे पर लगाने के फायदे पपीता का फेस पैक चेहरे के लिए पपीता कच्चा पपीता के नुकसान पपीता के बीज लाभ कच्चा पपीता गर्भपात पपीता के बीज के गुण पपीता का बीज पपीता के बीज की कीमत पपीता की खेती कैसे करे ताइवान पपीता पपीता की नर्सरी पपीते के गुण पपीते के पत्ते का रस बनाने की विधि पपीता के पत्ते का रस साइड इफेक्ट पपीता के पत्ते का रस कैसे बनाये पपीते के बीज पपीता का रस पपीता का जूस बनाने की विधि

1) पपीते में ‘कारपेन या कार्पेइन’ नामक एक क्षारीय तत्व होता है जो रक्त चाप को नियंत्रित करता है।

इसी कारण उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) के रोगी को पपीता (कच्चा) नियमित रूप से खाते रहना चाहिए।

पेट के लिए वरदान

2) कब्ज सौ रोगों की जड़ है।

अधिकांश लोगों को कब्ज होने की शिकायत होती है।

ऐसे लोगों को चाहिए कि वे रात्रि भोजन के बाद पपीते का सेवन नियमित रूप से करते रहें।

इससे सुबह दस्त साफ होता है तथा कब्ज दूर हो जाता है।

3) बवासीर एक अत्यंत ही कष्टदायक रोग है चाहे वह खूनी बवासीर हो या बादी (सूखा) बवासीर।

बवासीर के रोगियों को प्रतिदिन पका पपीता खाते रहना चाहिए।

बवासीर के मस्सों पर कच्चे पपीते के दूध को लगाते रहने से भी काफी फायदा होता है।

4) पपीता यकृत तथा लिवर को पुष्ट करके उसे बल प्रदान करता है।

पीलिया रोग में जब यकृत अत्यन्त कमजोर हो जाता है, पपीते का सेवन बहुत लाभदायक होता है।

पीलिया के रोगी को प्रतिदिन पका पपीता अवश्य खाना चाहिए।

इससे तिल्ली को भी लाभ पहुंचता है तथा पाचन शक्ति भी सुधरती है।

papite papita ke gun labh fayde

महिलाओं के लिए उत्तम

5) महिलाओं में अनियमित मासिक धर्म एक आम शिकायत होती है।

समय से पहले या समय के बाद मासिक आना, अधिक या कम स्राव का आना, दर्द के साथ मासिक का आना आदि विकार होना आम समस्या है.

ऐसे में ढाई सौ ग्राम पका पपीता प्रतिदिन कम से कम एक माह तक अवश्य ही सेवन करना चाहिए।

इससे मासिक धर्म से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती है।

6) जिन प्रसूता को दूध कम बनता हो, उन्हें प्रतिदिन कच्चे पपीते का सेवन करना चाहिए।

सब्जी के रूप में या अन्य दाल सब्जी में मिलाकर भी इसका सेवन किया जा सकता है।

7) सौंदर्य वृध्दि के लिए भी पपीते का इस्तेमाल किया जाता है।

पपीते को चेहरे पर मलने से कील मुंहासे, कालिमा और तैलीय तत्व संतुलित हो जाते हैं तथा एक नया निखार आ जाता है।

इसके लगाने से त्वचा कोमल व लावण्ययुक्त हो जाती है।

इसके लिए हमेशा पके पपीते का ही प्रयोग करना चाहिए।

 

papite papita ke gun labh fayde

8) समय से पूर्व चेहरे पर झुर्रियां आना बुढ़ापे की निशानी है।

अच्छे पके हुए पपीते के गूदे को उबटन की तरह चेहरे पर लगायें।

आधा घंटा लगा रहने दें।

जब वह सूख जाये तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें तथा मूंगफली के तेल से हल्के हाथ से चेहरे पर मालिश करें।

ऐसा कम से कम एक माह तक नियमित करें।

रोग नाशक पपीता के अन्य लाभ

9) नए जूते-चप्पल पहनने पर उसकी रगड़ लगने से पैरों में छाले हो जाते हैं।

यदि इन पर कच्चे पपीते का रस लगाया जाए तो वे शीघ्र ठीक हो जाते हैं।

10) पपीता वीर्यवर्धक भी माना जाता है।

जिन पुरुषों को वीर्य कम बनता है और वीर्य में शुक्राणु भी कम हों, उन्हें नियमित रूप से पपीते का सेवन करना चाहिए।

papite papita ke gun labh fayde
पपीते का  Shake

11) हृदय रोगियों के लिए भी पपीता काफी लाभदायक होता है।

अगर वे पपीते के पत्तों का काढ़ा बनाकर नियमित रूप से एक कप की मात्रा में रोज पीते हैं तो अतिशय लाभ होता है।




error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

नमस्ते!

Click below to chat on WhatsApp

× WhatsApp Us