जीरा करता है वज़न कम

जीरा करता है वज़न कम – सिर्फ दो सप्ताह में अनावश्यक चर्बी बाहर

क्या आप जानते हैं, जीरा करता है वज़न कम? आज हम आपको रसोई घर में रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले ऐसे ही एक खाद्य पदार्थ से गुणों से अवगत कराएंगे, जो है जीरा (English: Cumin – Botanical name: Cuminum cyminum)

खाने के स्वाद को बढ़ाने वाला जीरा, खासतौर से दाल में डालने वाला जीरा हर किसी को पसंद है।

वजन कम करने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, घंटों तक व्यायाम करना, खान-पान कम कर देना और पसंदीदा चीज़ ही ना खा सकना।

इसके बाद भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हासिल होता उन्हें, लेकिन अब जीरा मोटापा कम करने में आपकी मदद करेगा।

जीरा मसाला मात्र नहीं

खाद्य पदार्थों के गुणों को बढ़ाने वाला मसाला मात्र नहीं है जीरा. इससे हमारे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं,

जिसमें से विशेष है जीरा के प्रयोग से वजन कम करने की प्रक्रिया।

जीरा करता है वज़न कम

एक ताजा अध्ययन में पता चला है कि जीरा पाउडर के सेवन से शरीर मे वसा का अवशोषण कम होता है

जिससे स्वाभाविक रूप से वजन कम करने में मदद मिलती है।

बीमारियों से भी बचाता है

वजन कम करने के साथ साथ यह बहुत सारी अन्य बीमारियों से भी बचाता है, जैसे कोलेस्ट्रॉल कम करता है,

हार्ट अटैक से बचाता है, स्मरण शक्ति बढ़ाता है, खून की कमी को ठीक करता है,

पाचन तंत्र ठीक कर गैस और ऐंठन ठीक करता है।

तो यदि उपरोक्त बताई परेशानी किसी को है, तो रोज़ाना जीरा का प्रयोग भोजन पकाते समय अवश्य करें।

जीरा करता है वज़न कम – अपनाईये ये प्रयोग

जीरा के प्रयोग से स्वास्थ्य को मिलने वाले जिस खास लाभ की यहां हम बात करने जा रहे है,

वह है; जीरा करता है वज़न कम, और वह भी मात्र दो सप्ताह में।

जी हां…. जो काम बड़े से बड़ा प्रयोग करने में अक्षम है, वह जीरा का एक छोटा सा प्रयोग करके दिखाएगा।

बस निर्देशानुसार आप इसका प्रयोग करें तो जरूर सफल होंगे।

पहला प्रयोग

दो बड़े चम्मच जीरा एक गिलास पानी मे भिगो कर रात भर के लिए रख दें। सुबह इसे उबाल लें और गर्म-गर्म चाय की तरह पियें।

बचा हुआ जीरा भी चबा लें। इसके रोजाना सेवन से शरीर के किसी भी कोने से अनावश्यक चर्बी शरीर से बाहर निकल जाती है।

दूसरा प्रयोग

किंतु यदि आपको पहला प्रयोग अधिक पसंद ना आए, तो जीरे को खाद्य पदार्थ में अच्छी मात्रा में प्रयोग करें और रोज़ाना इस्तेमाल करें।

एक अन्य उपाय के अनुसार आप 5 ग्राम दही में एक चम्मच जीरा पाउडर मिलाकर यदि इसका रोज़ाना सेवन करें,

तो वजन जरूर कम होगा, मोटापा भागने लगेगा।

तीसरा प्रयोग

3 ग्राम जीरा पाउडर को पानी में मिलाएं इसमें कुछ बूंदें शहद की डालें फिर इसे पी जाएं।

वेजिटेबल यानि सब्जियों के उपयोग से सूप बनाएं, इसमें एक चम्मच जीरा डालें।

या फिर ब्राउन राइस बनाएं इसमें जीरा डालें यह सिर्फ इसका स्वाद ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि आपका वजन भी कम करेगा।

चौथा प्रयोग

अदरक और नींबू दोनों जीरे की वजन कम करने की क्षमता को बढ़ाते हैं।

जीरा करता है वज़न कम
चना, प्याज़, जीरा नीम्बू सलाद

इसके लिए गाजर और थोड़ी सब्ज़ियों को उबाल लें इसमें अदरक को कद्दूकस यानि कि बिल्कुल बारीक कर लें,

साथ ही ऊपर से जीरा और नींबू का रस डालें और इसे रात में खाएं।

दो हफ्ते बाद चेक कीजिये – कम होगा वजन

यदि प्रतिदिन आप बताए गए इन चार उपायों में से दो भी अपना लें,

तो यकीनन आपका वजन 15 दिनों के पश्चात कम होता दिखाई देगा।

जीरे में उपलब्ध पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंटस चयापचय को बढ़ाता है,

जिससे पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है।

यह चर्बी ही तो मोटापे को दावत देती है, जो जीरे के प्रयोग से खत्म की जा सकती है।

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

Hello!

Click below to chat on WhatsApp

× Chat on WhatsApp