सेक्स से मिलने वाले आनंद पर थकान कभी भी हावी नहीं हो सकती.
यह मानना कि थकान सेक्स की ड्राइव को कम करती है, वैसे ही है जैसे भोजन के बाद मिठाई के लिये मना करना.
रतिक्रिया (sex) के दौरान आपका शरीर oxytocin नामक होर्मोन को रिलीज़ करता है जिससे आप अपने पार्टनर के प्रति अधिक लगाव महसूस करते हैं.
और यह एक चक्र के सामान है. जितना सम्भोग आप करेंगे उतनी ही इंटिमेसी अथवा नजदीकी आप अपने संबंधों में पाएंगे.
शोध ये भी बताते हैं कि नियमित sex से आपकी आयु 7 वर्ष तक कम दिखती है
और चेहरे पर उम्र के निशान जैसे झुर्रियां इत्यादि भी जल्दी नहीं पड़ते.
सच्चाई यह है कि सेक्स करने से दिन भर की थकान और तनाव मिट जाते हैं जिससे आपको बेहतर नींद और आराम दोनों मिलते हैं.
यदि आप थके हैं और आपकी पार्टनर का मूड सेक्स करने का है तो आपको भी उनका साथ देना चाहिए.
थकान होते हुए भी सेक्स करने की तैयारी यदि कुछ ऐसे की जाए तो थकान तो मिटेगी ही,
साथ ही sex का आनंद और तुष्टि भी बढ़ जायेंगे.
ये रहे वे तरीके जो थके हुए होने के बाबजूद भी सेक्स के आनंद को बढ़ा देते हैं.
1. इकट्ठे स्नान करिए (Bathing together)
कुनकुने गर्म पानी से स्नान थकान को काफी हद तक मिटा देता है.
मज़ा तब और भी बढ़ जाता है जब आप दोनों इकट्ठे स्नान करें.
एक दूसरे को साबुन शैम्पू लगायें और स्नान करवाएं.
इसके बाद कौन है जो कहे की Sex करने की इच्छा नहीं जागेगी.
यदि घर पर बाथटब है तो इकट्ठे बैठ कर बबल बाथ लीजिये.
एक दूसरे का स्पर्श और आपसी नजदीकियां एक अलग ही उमंग जगा देंगी.
यह एक जांचा परखा नुस्खा है जो हर किसी को बेहतरीन और यादगार sex करने के लिये तैयार कर देता है.
2. पार्टनर की मालिश करें (Massage)
यदि एक पार्टनर थककर चूर है तो दूसरा उसकी मालिश करना शुरू कर दे.
मालिश की शुरुआत उसे राहत देने के इरादे से ही करें, और जब उसे थोड़ा अच्छा लगे तो शरारतें शुरु कीजिए.
आपका पार्टनर सेक्स के मूड में आ जाएगा.
मालिश को मुख्य अंगों जाँघों बाहों पीठ चेहरे से शुरू कर जब पार्टनर मज़ा लेने लगे तो हर sex संवेदन अंग और भाग का भी स्पर्श कर कामवासना को जगाएं.
3. पार्टनर को रिझाने वाले काम (Enticement)
यदि पार्टनर की थकान मिटानी है तो ऐसे कपडे पहनिए जो उसकी पसंद के हों.
उसकी पसंदीदा परफ्यूम भी लगाईये, जिससे आप उसे आकर्षत कर पायें.
यदि आप उसके पसंदीदा गानों को गुनगुनायें या उस बात की चर्चा करें जिसमें उसकी दिलचस्पी हो तो बात ज़रूर आगे उम्दा sex तक बढ़ायी जा सकती है.
4. आलिंगन और चुम्बन (Cuddling & spooning)
यह एक बहुत ही कारगर तरीका है अपने थके हुए पार्टनर को sex के लिये तैयार करने का.
शाम के खाने से पहले ही बीच बीच में हलके आलिंगन और चुम्बन लेते रहें.
पति पत्नी कि तरह नहीं, प्रेमी प्रेमिका की तरह.
खाना खाने के बाद जब बिस्तर पर लेटें तो पीछे से उसके क़रीब आएं, बालों में हाथ फिराएं,
गर्दन, कानों के पास और हाथों पर हल्के से चुम्बन किस करें.
धीरज़ रखें, थोड़ी ही देर में, पार्टनर sex के लिये बिलकुल तैयार हो जायेगा.
ध्यान रहे, इसमें सख्ती न करें यानि रफ सेक्स की कोशिश न करें.
5. सम्भोग बिना सेक्स (Dry sex)
वेट सेक्स अथवा सामान्य सम्भोग (intercourse) में अधिक शक्ति की ज़रूरत होती है.
यदि आप दोनों थके हुए हैं और फिर भी सेक्स के मूड में हैं तो ड्राई सेक्स की कोशिश करें.
इसमें न तो आप को एक दूसरे के कपड़े उतारने पड़ते हैं और न ही संभोग की कसरत करनी पड़ती है.
लेकिन इससे आप दोनों को इंटरकोर्स या मास्टरबेशन जैसी ही तसल्ली और तुष्टि मिलती है.
आप मालिश, चुम्बन या आलिंगन करने के अंत में इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
इसमें अपने पार्टनर के गुप्तांग को सहलाते हुए उसे मज़ा पहुँचाना होता है, जिससे की उसे संतुष्टि मिले.
याद रखिये ड्राई सेक्स को वेट सेक्स में बदलते देर नहीं लगती.
6. आसान मुद्रा चुनिए (Easy sex postures)
थकावट है तो ऐसी सेक्स पोजिशन चुनें जिसमें बहुत अधिक मेहनत न लगे और सेक्स के बाद की थकान भी न हो.
उस सेक्स पोजिशन को ट्राई करें, जिस में ज्यादा मश्क्कत न करना पड़े; आप दोनों को अधिक आनंद मिलेगा.
ऊपर नीचे की पोजीशन की बजाये साइडपोजीशन चुने जिसमें पुरुष पीछे से, महिला नितम्बों की तरफ से सम्भोग क्रिया करें.
इस sex पोजीशन से सेक्स करने के बाद की थकान भी नहीं होती और मजा भी बढ़ जाता है.
सारशब्द
सेक्स मनुष्य के जीवन का अभिन्न हिस्सा है.
हमेशा ये कहना ठीक नहीं कि थकान के कारण इसमें कोई बड़ी बाधा आ जाती है.
अपने पार्टनर की संतुष्टि के लिये थके होने पर भी sex के सुगम रूपों का आनंद लिया जा सकता है.
यह लेख केवल 18 + वर्ष के लिए उपयुक्त है.
इसमें अभिभावक के मार्गदर्शन की सलाह जरूरी है.
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो इस पेज पर न आएं. शर्ते व नियम लागू.
Very good post
बेहतरीन जानकारी, धन्यवाद