भृंगराज रसायन - बालों के लिये सर्वोत्तम टॉनिक

भृंगराज रसायन – बालों के लिये सर्वोत्तम टॉनिक

आयुर्वेद में भृंगराज रसायन – बालों के लिये सर्वोत्तम टॉनिक माना गया है।

इसके उपयोग से बालों का असमय सफेद होना रुक जाता है।

बाल गिरने झड़ने रुक जाते हैं और नए बाल आ जाते हैं।

इसे इतना उत्तम बताया गया है कि बुढ़ापे में भी बाल घने और काले बने रहते हैं।

क्यों है भृंगराज रसायन – बालों के लिये सर्वोत्तम टॉनिक

आयुर्वेद के भैषज्यरत्नावली ग्रंथ में इसका उल्लेख इस प्रकार से किया गया है:

“पलित (पके बाल) वाले के केश मेघ के समान काले हो जाते हैं,

बालों का झड़ना गिरना कम हो भरपूर काले सघन बाल पैदा होते हैं। 

पंगु (लंगड़ा) मतवाले हाथी की तरह चलने लगता है।

गूंगा वाचाल हो जाता है। 

रोगी व्यक्ति निरोग हो जाता है। उसमें उमंग जाग उठती है। 

पुराने दांत दूध के समान नए हो जाते हैं।” 

आधुनिक विज्ञान के शोधों के अनुसार, बालों के लिये विटामिन A, C और E महत्वपूर्ण  माने गए हैं जो सभी इसमें पाये जाते हैं।

वैज्ञानिक शोधों के अनुसार इसमें उपलब्ध luteolin, wedelolactone, stigmasterol, epigenin, thiophene सभी अवयव; काले घने बालों के लिये उत्तम पोषक तत्व जाने गए हैं।

यदि आप बालों के गिरने, झड़ने या असमय सफेद होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको भृंगराज रसायन का उपयोग अवश्य करना चाहिये।

आयुर्वेद सेंट्रल का उत्पाद भृंगराज रसायन एक विशेष विधि से तैयार किया जाता है, जिससे इसके गुणों का लाभ लाखों ग्राहकों ने पाया है।

आप भी लाभ ले सकते हैं।

अधिक जानकारी या खरीदने के लिये इस लिंक को टच या क्लिक कीजिये।

भृंगराज रसायन – बालों के लिये नायाब टॉनिक

यदि आपके बाल अधिक झड रहे हों, या पक रहे हों तो आपको भृंगराज रसायन के साथ साथ भृंगेसी तेल का भी उपयोग करना चाहिये।

देखिये, इस लिंक पर अतिरिक्त विवरण:

भृंगराज भृंगेसी – कम्प्लीट हेयर केयर पैक

आपको लेख सामग्री कैसी लगी, अपने विचारों का मार्गदर्शन जरूर हमें ईमेल करें।

अधिक जानकारी के लिये कृपया फोन कीजिये या ईमेल भेजिये।

पहला फोन 

दूसरा फोन 

तीसरा फोन 

शेयर कीजिये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
× व्हाट्सएप कीजिये Chat on WhatsApp