चेहरे के तिल हटाने के 12 उपाय

चेहरे के तिल से परेशान ? जानिये क्या हैं 12 उपाय

चेहरे पर एक या दो तिल (Moles) होना सामान्य बात है

लेकिन जब यही तिल जगह-जगह पर दिखने लगे तो चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है।

आपके मन में विचार आते हैं कि काला तिल कैसे हटाए और चेहरे को खूबसूरत बनायें.

आईये जानते हैं क्या हैं तिल हटाने के आसान तरीके अथवा तिल हटाने के उपचार,

क्योंकि तिल हटाने की बेस्ट क्रीम कोई भी नहीं होती, केवल उपाय ही काम आते हैं.

चेहरे के तिल हटाने के 12 आसान तरीके

1 धनिया की पत्तों की पेस्‍ट बना कर उसे अपने तिल पर लगाए।

इसमें आपको थोड़ा समय लगेगा पर यह आप के तिल को हमेशा के लिए हटा देगा।

2 अरंडी के तेल से मालिश करने पर भी तिल को मिटाने में काफी मदद मिलती है।

इससे तिल धीरे धीरे पर हमेशा के लिए गायब हो जाता है।

3 शहद और सन बीज के तेल को मिलाए और रोज 5 मिनट के लिए तिल पर लगा कर मलें।

इससे ना सिर्फ त्‍वचा चमक उठेगी बल्कि तिल भी गायब हो जाएगा।

अनानास

4 अनानास की फांक  तिल पर रखें और उस पर बैंडडेज लगा लें।

कुछ घंटे के बाद इसे निकाल लें।

या फिर ½ कप अनानास का रस और 1/4 कप सेंधा नमक मिक्‍स कर के चेहरे को स्‍क्रब करें।

इससे धीरे धीरे कर के तिल की त्‍वचा साफ हो जाएगी और तिल हल्‍का पड़ जाएगा।

लहसुन

5 लहसुन के पेस्‍ट को रोज रात में सोने से पहले तिल पर लगाएं और पेस्‍ट लगाने के बाद उस स्‍थान पर बैंडेज लगा कर छोड दें।

सुबह उस त्‍वचा को हल्‍के गरम पानी से धो लें।

कुछ दिनों तक इस प्रक्रिया को कुछ दिन दोहराने से चेहरे के तिल निकल जाते हैं।

बेकिंग सोडा

6 थोड़ा सा बेकिंग सोडा और कुछ बूंद कैस्टर आईल मिक्‍स कर के तिल पर लगाएं।

रातभर ऐसे ही रखें और रोजाना ऐसा ही करें जब तक कि तिल गायब ना हो जाए।

फेस के तिल हटाने की यह एक कारगर विधि है.

अदरक

7 अदरक भी तिल को निकालने में मदद करता हैं ।

थोड़ा अदरक लें और उसे कुचल कर तिल वाली जगह पर लगा लें और किसी कपड़े के साथ बांध कर सो जाएं।

रोज़ाना ऐसे करने से तिल गायब हो जाएगा।

लेकिन ध्यान रहे की अदरक से चेहरे पर जलन भी हो सकती हैं

इसे अधिक समय तक अपने चेहरे पर न लगा कर रखें कम से कम तीन घंटे तक ही लगाएं।

विटामिन C

8 आप चाहें तो विटामिन सी की एक गोली को पीस कर आपने तिल वाले भाग पर लगा सकती हैं।

इसे लगाने के बाद उस जगह को बैंडेज से ढॅक लें।

बेहतर होगा कि यह काम आप रात में ही करें।

मूली

9 मूली की एक पतली स्‍लाइस काट कर उसे तिल पर कुछ हफ्तों तक रखें।

या फिर मूली घिस कर लगाएं।

इसे दिन में 2-3 बार लगाएं।

सिरका

10 सिरके से भी तिल को हटाया जा सकता हैं।

सबसे पहले आप अपनी त्वचा को अच्छे से गर्म पानी के साथ धो लें।

और फिर रूई के साथ सिरके को अपने तिल पर लगाएं।

लगाने के बाद 10 मिनट रखने के बाद गर्म पानी से अपना चेहरा धो दें ।

केले का छिलका

11 . एक केले का छिलका लें, उसका एक छोटा सा हिस्सा काट लें और उसे अपने तिल पर बांध लें या टेप की मदद से चिपका लें।

पूरी रातभर ऐसे ही रहने दें ।

और इस विधि को तब तक दोहराते रहें जब तक की तिल हट न जाएं |

प्याज का रस

12 कुछ बूंद प्‍याज के रस में उतनी ही कुछ बूंद सेब के सिरके को मिक्‍स करें।

इसे रात को तिल पर लगाएं। इसे रात भर ऐसे ही रहने दें।

और कुछ महीनों तक तिल गायब होने तक करें।


यहाँ क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन कीजिये


निजी स्वास्थ्य सलाह के लिये यहाँ क्लिक कीजिये


शेयर कीजिये

आपके सुझाव और कमेंट दीजिये

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.