तंत्र विद्या में काली हल्दी को धन, सौभाग्य और बुद्धि की कारक वनस्पति बताया गया है.
इसका उपयोग धन, सौभाग्य, बुद्धि बढाने और दुर्भाग्य के निवारण के लिये टोटकों में किया जाता है.
शास्त्रानुसार रजनी हरिद्रा के प्रयोग से सभी तरह की विपत्तियों को आसानी से काटा जा सकता है।
आईये जानते हैं क्या हैं काली हल्दी के तंत्र प्रयोग अथवा टोटके जो ज्योतिष और तंत्र विद्या में अचूक माने जाते हैं.
संक्षिप्त परिचय
काली हल्दी जिसका english name: black turmeric और वानस्पतिक नाम Curcuma caesia है, हल्दी की ही एक प्रजाति है,
जो भारत में गोदावरी घाटी में मुख्यत: पाई जाती है.
ताइवान, कोरिया, दक्षिण अमरीका और अफ्रीका के कई देशों में काली हल्दी जंगलों में पाई जाती है.
Kali Haldi, कृष्ण केदार Krishna kedar; अमुबा Amuba; काला हल्दी,
नल्ला पसुपु Nalla Pasupu; नारूकचोरा naru kachora;
कला हलदी kala haladhi; कालो हलेदो Kaalo haledo; करीमंजल Kari manjal;
रजनी हरिद्रा, निशा हरिद्रा इत्यादि काली हल्दी के अन्य नाम हैं.
कृष्ण केदार हल्दी के 6 अनुभूत सिद्ध प्रयोग
(1) शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर तथा सिंदूर को साथ रखकर लक्ष्मीजी की तस्वीर के आगे रखें।
थोड़ी देर बाद इसे आशीर्वाद स्वरूप मान कर अपने लॉकर या तिजोरी में रख दें।
इससे घर में पैसा आना शुरु हो जाएगा।
(2) अगर घर में रोज गृहक्लेश होता हो तो सिद्ध की हुई काली हल्दी की एक गांठ को काले कपडे में लपेटकर घर के मेन गेट के बाहर टांग दें।
घर में तुरंत शांति हो जाएगी और घर को नजर भी नहीं लगेगी
(3) पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का तथा 11 कौड़िया बांधकर
108 बार “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करें
तथा इस पूरे सामान सहित पोटली को लॉकर या तिजोरी में रख दें।
इससे खराब से खराब बिजनेस में भी फायदा होने लगता है।
(4) अगर किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गई हैं
तो काले कपड़े में रजनी हरिद्रा की गांठ बांधकर 7 बार उस पर से उसारें तथा बहते जल में बहा दें।
नजर तुरंत उतर जाएगी।
(5) किसी भी नए कार्य पर निकलने से पहले काली हल्दी का टीका लगाकर निकलें,
कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी।
(6) अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा बीमार रहता है और सारे उपायों के बाद भी सही नहीं हो पा रहा है
तो गुरुवार के दिन आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी रजनी हरिद्रा को दबाकर रोगी व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें।
तुरंत आराम आ जाएगा।
काली हल्दी विशेष
तंत्र विद्या में बढ़ते उपयोग के कारण दुर्लभ रजनी हरिद्रा के अस्तित्व का खतरा बढ़ने लगा है.
इसी कारण भारतीय केन्द्रीय सरकार द्वारा इसके दोहन पर काफी प्रतिबन्ध लगा दिए गए हैं।