हमारा मस्तिष्क brain facts

हमारा मस्तिष्क – गज़ब क्षमता – 12 आश्चर्यजनक तथ्य

हमारा मस्तिष्क एक विशेष अंग है जिसके कारण पूरे धराधाम में मानव जाति अन्य प्राणियों से उत्कृष्ट मानी जाती है.

जानते हैं क्या है हमारा मस्तिष्क; कुछ तथ्य जो चकित और अचंभित भी करते हैं.

हमारा मस्तिष्क – 12 तथ्य

  1. आपका मस्तिष्क 12 से 25 वाट बिजली पैदा करता है.

यह बिजली पर्याप्त है कि LED लाइट से घर के दो कमरे जगमगा जाएँ.(1, 2)

brain facts manav mastishk dimag in english brain in hindi dimaag in hindi dimag meaning in tamil dimak meaning in english dimag ko english meaning dimag meaning in malayalam dimaag meaning in english dimag meaning in urdu dimag kharab meaning in english deemak in english hindi to english human brain in hindi class 10 human brain in hindi pdf brain in hindi word human brain structure and function in hindi human brain in hindi wikipedia brain in hindi translation brain ki jankari brain in hindi youtube dimag meaning in hindi dimak meaning in hindi dimag ki dahi meaning dimag synonym in urdu demag meaning in urdu mind meaning dimak insect in english what we call deemak in english deemak insect in english deemak lagna in english dimag meaning in english termite meaning in english termites meaning dimag meaning in kannada mota dimag meaning

  1. शरीर की कुल कोलेस्ट्रॉल का लगभग 25% भाग मस्तिष्क को चाहिए होता है.

और कोलेस्ट्रॉल न मिलने पर मस्तिष्क की कोशिकाएं मर भी सकती हैं,

तो जान लीजिये, कोलेस्ट्रॉल का महत्त्व क्या है(3)

  1. कोई भी अभी तक बिलकुल सही नहीं जानता,

लेकिन एक नवीनतम अनुमान के अनुसार हमारे मस्तिष्क में लगभग 8600 करोड़ कोशिकाएं होती हैं.

human brain facts brain ki jankari brain in hindi dimag tez karne ka tarika in hindi human brain in hindi pdf function of brain in hindi dimag tez karne ki dua in hindi dimag tez karne ki medicine dimag tez karne ke nuskhe parts of brain in hindi dimag ka weight mastishk ke karya manav mastishk ke bhag mastishk in hindi manav mastik human brain in hindi class 10 human brain structure and function in hindi brain in hindi word human brain in hindi wikipedia brain in hindi youtube brain in hindi translation human brain video in hindi dimag tez karne ka mantra dimag tej karne ki ayurvedic dawa bacho ka dimag tej karne ke upay mind tez karne ka tarika dimag tej karne ki dawa human brain structure in hindi cph4 pdf in hindi human brain pdf download human brain pdf download in hindi brain parts and functions brain structure and function parts of brain human brain structure and function video zehan ko tez karne ki dua zehan ko tez karne ki dua in hindi dimag tez karne ki dua in english baccho ka dimag tez karne ka wazifa zehan tez hone ki dua dimag tez karne ke tips in hindi dimag ki kamzori ki dua dimag tez karne ki medicine name dimag tej karne ka tarika dimag tej karne ke gharelu upay dimag tej karne ke yoga
न्यूरॉन व सिनेप्स

रेत के एक कण के आकार के एक टिश्यू में 1,00,000 न्यूरॉन व 100 करोड़ स्यनाप्सेस (synapses) होते हैं

जो निर्बाध रूप से आपस में पूरा संवाद स्थापित करते रहते हैं.

स्यनाप्सेस एक ऐसा तंत्रजाल है जिसके द्वारा न्यूरॉन अथवा नाडी कोशिकाएं एक दुसरे से संवाद स्थापित करती हैं (4)

  1. यद्यपि चोट व पीड़ा का अहसास मस्तिष्क के कारण होता है, लेकिन दिमाग में कोई भी पीड़ा की संवेदना नहीं होती.

यह इसलिए क्योंकि मस्तिष्क में संवेदना ग्राही तंतु नहीं होते.

इसी कारण अधिकाँश ब्रेन के ऑपरेशन बिना किसी बेहोशी की दवा के;

मरीज के पूरे होशो-हवास में किये जा सकते हैं (5)

  1. वास्तव में, आपके मस्तिष्क की स्मरण क्षमता अनंत है.

यह कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन की तरह सीमित नहीं होती.

जितना अधिक आप उपयोग करते जायेंगे, उतनी ही अधिक यह विस्तृत होती जाती है(6)

brain facts दिमाग की कमजोरी के लिए दिमाग की कमजोरी को दूर करने के उपाय दिमाग को मजबूत कैसे करे दिमाग कमजोर कैसे होता है दिमाग मजबूत करने के उपाय दिमाग कमजोर होने के कारण मानसिक शक्ति बढ़ाने के उपाय मस्तिष्क नसों कमजोर दिमाग की कमजोरी के कारण दिमाग की गर्मी दिमाग की नसें कमजोर होना दिमागी कमजोरी के लक्षण दिमाग की नसों का इलाज दिमाग की शक्ति बढ़ाने के उपाय दिमाग की नसों में सूजन नसों की कमजोरी के लक्षण दिमाग की कमजोरी के लक्षण दिमाग की नसों की कमजोरी दिमाग की कमजोरी दूर करने के उपाय दिमाग तेज करने के घरेलू उपाय दिमाग को तेज कैसे बनाये मन को मजबूत कैसे करे दिमाग की नसें दिमाग का इलाज दिमाग तेज करने के लिए दवा दिमाग की कमजोरी का देसी इलाज दिमाग की बीमारी के लक्षण दिमाग का कमजोर होना बच्चे का दिमाग तेज करने के उपाय दिमाग तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए तेज दिमाग के सरल उपाय याद शक्ति बढाने के तरीके दिमाग तेज करने का उपाय दिमाग तेज करने का तरीका दिमाग कमजोर क्यों होता है दिमाग की कमजोरी का इलाज मानसिक शक्ति के चमत्कार मनोबल बढ़ाने के उपाय मन की शक्ति के चमत्कार मानसिक शक्तियां इच्छा शक्ति बढ़ाने के उपाय मानसिक शक्तियाँ मानसिक तनाव के उपाय मन की प्रचण्ड शक्ति pdf मस्तिष्क की नसों

  1. मस्तिष्क की कार्यशैली संरचना की तुलना एक घडी, स्विचबोर्ड, व कंप्यूटर से की जाती रही है.

एक आधुनिकतम शोध में पाया है कि इन्टरनेट की रचना से भी इसकी कार्यशैली का मिलान किया जाना अधिक प्रासंगिक हो सकता है,

क्योंकि घड़ी, स्विचबोर्ड, कंप्यूटर इत्यादि की क्षमता तो सीमित होती है लेकिन इन्टरनेट की क्षमता का लगातार विस्तार किया जा सकता है (7, 8)

हमारा मस्तिष्क – क्षमता

  1. दिन भर में, एक औसत मस्तिष्क में लगभग 50,000 विचार उठते हैं.

यह भी उल्लेखनीय है कि अधिकतर लोगों के 70% विचार नकारात्मक होते हैं.(9, 10)

  1. ऐसा कहा जाता था कि हम कभी भी दिमाग का पूरा उपयोग नहीं करते; केवल 10% ही उपयोग करते हैं.

लेकिन अब यह अवधारणा शोधों द्वारा नकारी जा चुकी है.

हम मस्तिष्क का पूरा उपयोग करते है; जागते हुए भी, और सोते हुए भी (11, 12)

  1. यह भी कहा जाता था कि दिमाग के दाहिने व बाएं दो हिस्सों में से एक के अधिक उपयोग के कारण हमारा व्यक्तित्व विशेष होता है.

हकीकत यह है कि हम पूरे दिमाग से सोचते व समझते हैं. (11)

brain facts in hindi मानव मस्तिष्क का वजन मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग मानव मस्तिष्क का चित्र मध्य मस्तिष्क मस्तिष्क उद्वेलन विधि अग्र मस्तिष्क के कार्य मध्य मस्तिष्क के कार्य मस्तिष्क की क्षमता महिला के मस्तिष्क का वजन कितना होता है मानव का मस्तिष्क कितने ग्राम का होता है औसत मानव मस्तिष्क का वजन होता है मनुष्य के दिल का वजन कितना होता है/ मानव मस्तिष्क का नामांकित चित्र दिमाग का वेट महिला मस्तिष्क का वजन शिशु के मस्तिष्क का वजन कितना होता है मानव मस्तिष्क के भाग मस्तिष्क का विकास प्रमस्तिष्क मस्तिष्क का भार मध्य मस्तिष्क शरीर रचना विज्ञान मानव मस्तिष्क जानकारी मस्तिष्क की शक्ति मस्तिष्क उद्वेलन विधि के जनक अनुमस्तिष्क के कार्य अग्र मस्तिष्क भागों अग्रमस्तिष्क मानव मस्तिष्क की क्षमता कितना एक सामान्य आदमी को अपने मस्तिष्क का उपयोग करता है मस्तिष्क योग

  1. अधिक कोलेस्ट्रॉल को हमेशा घातक माना जाता रहा है.

लेकिन अधिक कोलेस्ट्रॉल मिलने से मस्तिष्क की कार्यकुशलता बढ़ जाती है और हम बुढापे के रोगों जैसे यादाश्त की कमी अथवा स्मृतिभ्रंश (dementia) से बचे रहते हैं (13)

बड़ा दिमाग, छोटा दिमाग

  1.  ऐसा कहा जाता है कि जिसका जितना बड़ा दिमाग होगा उतना ही अधिक बुद्धिमान वह व्यक्ति होगा.

हकीकत में ऐसा बिलकुल भी नहीं.

अल्बर्ट आइनस्टीन ( Albert Einstein) जिन्हें पिछली सदी का सब से रचनात्मक वैज्ञानिक माना जाता है; के मस्तिष्क का वज़न 1230 ग्राम था,

जो औसत मानव मस्तिष्क के 1400 ग्राम वज़न के मुकाबले 170 ग्राम कम था.

लेकिन उनके दिमाग का न्यूरॉन घनत्व (Neural density) सामान्य व्यक्ति के दिमाग से कहीं अधिक था. (14)

वैसे भी, प्राणी जगत में आदमी का मस्तिष्क सब से बड़ा नहीं है.

सबसे बड़ा दिमाग स्पर्म व्हेल का होता है जो लगभग पौने आठ किलो का होता है.(25)

  1. आपके मस्तिष्क में हर एक सेकंड में, एक लाख से भी अधिक रासायनिक क्रियाएं घटित होती हैं.

इसकी तुलना यदि संसार के बेहतरीन केमिकल प्लांट से करें तो इतनी क्रियाओं के लिये लगभग पौने दो साल का समय लगेगा(15)

पेट में भी होता है मस्तिष्क

सिर के अंदर स्थित मस्तिष्क ही केवल हमारा मस्तिष्क नहीं होता.

हमारा एक अन्य मस्तिष्क भी होता है जो हमारी आँतों में पाया जाता है.

आँतों के भीतर के इस मस्तिष्क में लगभग 100000 न्यूरॉन्स पाए जाते हैं.

नाभिचक्र संभवत: इसी का ही नाम है.

human brain facts in hindi दिमाग तेज़ कैसे करें घरेलू उपाय तेज दिमाग के सरल उपाय दिमाग तेज करने का तरीका दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय दिमाग तेज़ कैसे करें video दिमाग तेज करने का उपाय दिमाग तेज करने के लिए दवा बच्चे का दिमाग तेज करने के उपाय दिमाग तेज करने के घरेलू उपाय दिमाग को तेज कैसे बनाये दिमाग तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए दिमाग तेज करने के उपाय बुद्धि बढ़ाने के उपाय इन हिंदी दिमाग कैसे तेज करे दिमाग तेज करने का मंत्र दिमाग तेज करने के तरीके दिमाग तेज करने के लिए दवा patanjali दिमाग तेज करने की गोली दिमाग तेज करने की मेडिसिन दिमाग तेज करने के लिए योग मस्तिष्क को तेज करने की दवा बच्चों का दिमाग तेज करने की दवा बच्चों को तेज दिमाग के लिए क्या खिलाएं दिमाग तेज करने के योग बच्चों के दिमाग

इस मस्तिष्क के लिये आँतों के बैक्टीरिया 30 से अधिक किस्म के न्यूरो-ट्रांसमिटर बनाते हैं जिनमें serotonin नामक प्रसन्नता देने वाला “happy molecule” भी शामिल है.

इस मॉलिक्यूल के कारण ही हमें प्रसन्नता का आभास होता है.

साफ़ है, क्यों आपको प्रसन्नता और भय का अनुभव पेट में होता है, दिमाग में नहीं.(16)





Share This
error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

Hello!

Click below to chat on WhatsApp

× व्हाट्सएप कीजिये Chat on WhatsApp