काली हल्दी के 6 अनुभूत सिद्ध प्रयोग

काली हल्दी – जानिये क्या हैं इसके 6 अनुभूत सिद्ध प्रयोग

तंत्र विद्या में काली हल्दी को धन, सौभाग्य और बुद्धि की कारक वनस्पति बताया गया है.

इसका उपयोग धन, सौभाग्य, बुद्धि बढाने और दुर्भाग्य के निवारण के लिये टोटकों में किया जाता है.

शास्त्रानुसार काली हल्दी के प्रयोग से सभी तरह की विपत्तियों को आसानी से काटा जा सकता है।

आईये जानते हैं क्या हैं काली हल्दी के तंत्र प्रयोग अथवा टोटके जो ज्योतिष और तंत्र विद्या में अचूक माने जाते हैं.

काली हल्दी – संक्षिप्त परिचय

काली हल्दी जिसका english name: black turmeric और वानस्पतिक नाम Curcuma caesia है, हल्दी की ही एक प्रजाति है,

जो भारत में गोदावरी घाटी में मुख्यत: पाई जाती है.

ताइवान, कोरिया, दक्षिण अमरीका और अफ्रीका के कई देशों में काली हल्दी जंगलों में पाई जाती है.

 

kali haldi price kali haldi plant kali haldi original kali haldi for sale black turmeric magic black turmeric photos black turmeric price black turmeric mantra kali haldi plant price price of 1kg of black turmeric kali haldi uses where to get kali haldi black turmeric test black turmeric benefits kali haldi plant uses black turmeric plant price black turmeric plant for sale black turmeric plant in pune buy black turmeric plant online black turmeric plant images kali haldi test in hindi kali haldi video kali haldi testing kali haldi buyer original black turmeric how to grow black turmeric black turmeric for sale black turmeric astrology black turmeric for prosperity black turmeric in tamil black turmeric medicinal uses black turmeric uses black turmeric plant black turmeric health benefits black turmeric seeds black turmeric price per kg in india buy black turmeric online black turmeric black magic how black turmeric use in vashikaran

Kali Haldi, कृष्ण केदार Krishna kedar; अमुबा Amuba; काला हल्दी,

नल्ला पसुपु Nalla Pasupu; नारूकचोरा naru kachora;

कला हलदी kala haladhi; कालो हलेदो Kaalo haledo; करीमंजल Kari manjal;

रजनी हरिद्रा, निशा हरिद्रा  इत्यादि काली हल्दी के अन्य नाम हैं.

काली हल्दी के 6 अनुभूत सिद्ध प्रयोग

(1) शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर तथा सिंदूर को साथ रखकर लक्ष्मीजी की तस्वीर के आगे रखें।

थोड़ी देर बाद इसे आशीर्वाद स्वरूप मान कर अपने लॉकर या तिजोरी में रख दें।

इससे घर में पैसा आना शुरु हो जाएगा।

(2) अगर घर में रोज गृहक्लेश होता हो तो सिद्ध की हुई काली हल्दी की एक गांठ को काले कपडे में लपेटकर घर के मेन गेट के बाहर टांग दें।

घर में तुरंत शांति हो जाएगी और घर को नजर भी नहीं लगेगी

(3) पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का तथा 11 कौड़िया बांधकर

108 बार “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करें

तथा इस पूरे सामान सहित पोटली को लॉकर या तिजोरी में रख दें।

इससे खराब से खराब बिजनेस में भी फायदा होने लगता है।

काली हल्दी वशीकरण काली हल्दी का पौधा काली हल्दी प्राइस काली हल्दी की पहचान काली हल्दी का तिलक काली हल्दी की कीमत काली हल्दी मिलने का स्थान काली हल्दी के वशीकरण प्रयोग काली हल्दी तिलक काली हल्दी के फायदे काली हल्दी के चमत्कार काली हल्दी के तांत्रिक उपाय असली काली हल्दी की पहचान काली हल्दी की खेती काली हल्दी कहा मिलेगी काली हल्दी क्या है काली हल्दी कहा मिलती है काली हल्दी का तिलक बनाने की विधि काली हल्दी के उपयोग पीली हल्दी के टोटके

 

(4) अगर किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गई हैं

तो काले कपड़े में काली हल्दी की गांठ बांधकर 7 बार उस पर से उसारें तथा बहते जल में बहा दें।

नजर तुरंत उतर जाएगी।

(5) किसी भी नए कार्य पर निकलने से पहले काली हल्दी का टीका लगाकर निकलें,

कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी।

(6) अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा बीमार रहता है और सारे उपायों के बाद भी सही नहीं हो पा रहा है

तो गुरुवार के दिन आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें।

तुरंत आराम आ जाएगा।

काली हल्दी विशेष

तंत्र विद्या में बढ़ते उपयोग के कारण दुर्लभ काली हल्दी के अस्तित्व का खतरा बढ़ने लगा है.

इसी कारण भारतीय केन्द्रीय सरकार द्वारा इसके दोहन पर काफी प्रतिबन्ध लगा दिए गए  हैं.

शेयर कीजिये
error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
× व्हाट्सएप कीजिये Chat on WhatsApp