आपको एक एल्युमीनियम पैक में लिवर टॉनिक लिवर टॉनिक मिक्स की सामग्री भेजी गई है
लिवर टॉनिक मिक्स के मुख्य संयोजक
सामग्री के मुख्य संयोजक इस प्रकार से रहते हैं:
1 चिरायता ( Swertia chirata)
2 कालमेघ (Andrographis paniculata)
3 शरपुन्खा (Tephrosia purpurea)
4 भूमि आंवला (Phylanthus amarus)
6 मकोय (Solanum nigrum)
7 दारुहल्दी (Berberis aristata)
9 सिंहपर्णी
110 दशमूल (Dhashamoola)
बनाने की विधि और अनुपान
लगभग एक कप चाय जितना पानी कप या गिलास में लें।
इसमें लगभग एक तिहाई चाय के चम्मच जितना लिवर टॉनिक प्रीमिक्स डाल लें।
पूरी तरह घोल लें।
इसे भोजन से पहले या बाद में कभी भी दिन में एक या दो बार लें।
लिवर की अधिक कमजोरी में इसे दो से चार बार लेने से जल्दी लाभ मिलता है।
विशेष
यह लिवर टॉनिक स्वाद में कडवा होता है।
लेकिन फ़िक्र न करें, कड़वाहट केवल दो तीन दिन तक ही महसूस होगी।
बाद में आप इसे आसानी से ले पाएंगे।
याद रखिये, अच्छे पाचन के लिए लिवर का स्वस्थ होना बेहद ज़रूरी होता है।
लिवर की कमज़ोरी कई रोगों को जन्म दे सकती है। (देखिये शोधपत्र)