ध्यान (Meditation) की जरुरत और विधि meditation in hindi audio meditation video in hindi free download the secret meditation in hindi video download the secret meditation in hindi mp3 meditation hindi meaning importance of meditation in hindi meditation in hindi pdf meditation kaise kare hindi hindi meditation mp3 download meditation audio in hindi mp3 download guided meditation in hindi mp3 free download meditation speech in hindi mp3 download meditation music in hindi free download meditation audio download mp3 meditation techniques in hindi mp3 free download meditation techniques in hindi audio free download free download meditation techniques in hindi mp3 meditation videos in hindi meditation hd video download chakra meditation in hindi meditation videos in marathi free download the secret meditation in hindi mp3 free download meditation techniques in hindi meaning of meditation in english meditation in hindi language meditation meaning in hindi download meditation meaning in punjabi meditating meaning in hindi meaning of mediation in hindi meditation benefits in hindi meditation meaning in marathi meditation benefits for brain in hindi benefit of meditation for students in hindi meditation ke labh in hindi meditation karne ka tarika in hindi benefits of meditation in marathi meditation meaning in hindi meditation techniques in hindi pdf free download dhyan vidhi in hindi pdf dhyan book in hindi pdf meditation power in hindi meditation by swami vivekananda pdf in hindi dhyan yog in hindi dhyan meditation meditation kaise kare in hindi pdf meditation kaise kare video meditation in hindi dhyan kaise kare dhyan ke fayde in hindi

रोज़ ध्यान (Meditation) कीजिये; कई रोगों से बचिये – आसान विधि

जीवन में सुख दुःख, हार जीत, राग द्वेष लगे ही रहते हैं.

किसी वस्तु की चाह करना राग है, और उसके न मिलने पर मन के विषाद को द्वेष कहते हैं.

समय बीतने के साथ साथ, जीवन के दुखद अनुभवों के कारण, मन में कुंठा, अनिश्चितता, भय और खिन्नता के भाव संचित हो जाया करते हैं.

ये भाव हमारी नैसर्गिक शक्ति को प्रभावित कर धीरे धीरे आत्मबल, निर्भयता, सृजनता इत्यादि सकारात्मक प्रवृतियों को कमज़ोर करते हैं.

नकारात्मकता बढ़ने पर हमें भविष्य के हर कार्य और परिस्थिति में कमियां दिखने लगती हैं न कि सकारात्मकता.

आत्मबल कम होने के कारण तनाव, अनिद्रा, हाइपरटेंशन जैसे रोग भी हो जाया करते हैं.

ध्यान (Meditation) की जरुरत और विधि

आपने देखा होगा कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन अकसर हैंग (hang) हो जाया करते हैं.

यह इसलिए, क्योकि जब उनकी मेमोरी (RAM) में बहुत सारे प्रोग्राम चलने लगते हैं तो यह प्रोग्राम ही आपस में उलझ जाते हैं.

नतीजतन एक भी प्रोग्राम ठीक से काम नहीं कर पाता, और सिस्टम hang हो जाता है.

ऐसी स्थिति में हम इन्हें एक बार बंद कर दोबारा चालू करते हैं जिसे हम reboot कहते हैं.

जैसे ही reboot किया, ये ठीक से काम करने लग जाते हैं.

ठीक यही हाल हमारे मन का भी है.

बीते समय की स्मृतियां, खिन्नताएँ, दुःख, संताप मन पर इतने हावी हो जाते हैं कि हम सही से सोच भी नहीं पाते.

इसलिये, हमें भी अपने मन मस्तिष्क के साथ वही करना चाहिए जो हम मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के साथ करते हैं.

इनकी भी बिजली थोड़ी देर के लिए बंद कर देनी चाहिए.

इस बिजली बंद करने की क्रिया को ही ध्यान अथवा meditation कहते हैं.

आप जागे हुए हैं लेकिन मन विचारशून्य है.

न अच्छे विचार न बुरे विचार.

ध्यान की आसान विधि

सूर्योदय से पहले सुबह जागते  ही नित्यकर्मों से निवृत हो बिस्तर पर कमलासन या सुखासन में बैठ जाईये.

ये वैसे ही आसन हैं जैसे आप चित्रों में भगवान् बुद्ध या शिव को ध्यानस्थ अवस्था में देखते हैं.

आँखें बंद कर लीजिये.

जो विचार आते हैं आने दीजिये.

उन विचारों को साक्षी भाव से देखिये.

ठीक ऐसे, जैसे कि वे विचार न होकर छोटे बच्चे हों.

ध्यान (Meditation) की जरुरत और विधि ध्यान लगाने की विधि video ध्यान लगाने की विधि mp3 ध्यान साधना विधि ध्यान लगाने के तरीके ध्यान योग साधना ध्यान कैसे करे ध्यान से लाभ सक्रिय ध्यान ध्यान लगाने के तरीके इन हिंदी मेडिटेशन के लाभ ध्यान साधना के लाभ ध्यान के अनुभव ध्यान कैसे लगायें ध्यान लगाने की विधि साधना क्या है ध्यान साधना कैसे करे ध्यान केंद्रित करना ध्यान के चमत्कारिक अनुभव ध्यान साधना ध्यान योग कैसे करे ध्यान योग के फायदे ध्यान योग क्या है योग साधना शुरू ध्यान कसे लावावे ध्यान का अर्थ ध्यान से चमत्कार नियमित ध्यान के फायदे ध्यान का समय ध्यान के प्रकार ध्यान क्या है मेडिटेशन अनुभव ओशो ध्यान योग ध्यान की विधियाँ नाभि ध्यान अोशो ध्यान ओशो ध्यान केंद्र झेन ध्यान साक्षी ध्यान विधि ध्यान क्या है ओशो

ये विचारनुमा बच्चे खूब हुडदंग मचाएंगे.

लेकिन आप इनके हुडदंग में हस्तक्षेप न करें.

बस इन्हें मन की आँखों से देखते रहें.

बीच बीच में हलके से अपनी साँसों के आने और जाने पर ध्यान करें.

बिलकुल साक्षी भाव से.

मतलब, अपनी साँसों के आवागमन को भी ऐसे ही महसूस करें जैसे कि वे आपकी अपनी साँसें न होकर कोई अन्य वस्तु हों.

जब आप अपनी साँसों का अवलोकन कर रहे होंगे तो बीच बीच में विचारों वाले बच्चे भी आपको परेशान करते रहेंगे.

उन पर ध्यान मत दें.

5-7 मिनट बाद ये बच्चे खेलकूद कर थक जायेंगे.

शांत हो जायेंगे और सो जायेंगे.

अब आप देखेंगे कि आप अपनी साँसों पर पूरा ध्यान दे पा रहे हैं.

कुछ और समय बाद आप अपनी साँसों पर भी ध्यान नहीं दे पाएंगे.

मन विचारशून्य हो जायेगा.

विचारशून्यता की यह स्थिति कुछ सेकंड्स से लेकर एक आधे मिनट तक की हो सकती है.

इस स्थिति को समाधि कहते हैं.

समाधि में जगह, समय और अपने आप का कोई भी भान नहीं रहता.

आप भूल जाते हैं कि आप कौन हैं, कहाँ हैं और दिन के किस प्रहर में हैं.

शुरुआत में आपको 15 से 20 मिनट का ध्यान करना चाहिए.

समाधि की स्थिति ध्यान में एक बार, दो बार या अधिक बार आ सकती है.

ध्यान की समाप्ति

अवधि पूरी होने पर मन को शरीर भाव में लायें.

मन ही मन अपने चारों ओर के वातावरण का अवलोकन करें और आँखें धीरे धीरे खोल दें.

एक आधा मिनट बैठे रहें और फिर अपना आसन त्याग दें.

ध्यान के बाद

थोड़े समय मौन ज़रूर रखें.

मौन रखने से ध्यान की अनुभूतियाँ मन में समाहित हो जाती हैं, जो आपको रोज़ आगे बढ़ने में सहायता करेंगी.

यदि आप चाहें तो इस मौन के समय का सदुपयोग मानसिक जाप या सिमरन में किया जा सकता है.

ध्यान का समय निश्चित रखना चाहिए.

यदि सुबह 5 बजे का रखा है तो रोज़ 5 बजे ही होना चाहिए.

कुछ दिनों में ऐसा करने से आपकी नैसर्गिक उर्जा का संचय समयबद्ध होने लगता है

और आप आसानी से ध्यान करने लग जाते हैं.

मौसम के हिसाब से साल में एक दो बार ध्यान के समय को बदल भी सकते हैं.

कुछ लोग अपने समय को सूर्योदय और सूर्यास्त के हिसाब से भी रखते हैं.

आधे घंटे सूर्योदय से पहले और आधा घंटा सूर्यास्त के बाद.

ध्यान हमेशा दिन में दो बार करना चाहिए. सुबह और शाम.

सायंकाल के ध्यान की अवधि कम भी रखी जा सकती है.

लेकिन 10 मिनट से कम कभी नहीं.

ध्यान की यह विधि सरल भी है और आजकल के जीवन के हिसाब से, कारगर भी.

विशेष

यदि आप में तीव्र अध्यात्मिक इच्छा है तो हो सकता है पहले ही दिन आप ध्यान की काफी उच्च स्थिति को पा जाएँ.

अधिक मानसिक उद्वेग होने पर ध्यान करना थोडा कठिन हो जाता है.

दुःख, सदमे, राग, द्वेष, मन की मलिनता बढ़ा देते हैं.

ऐसे में हो सकता है, समाधि की स्थिति आने में 5-10 दिन या अधिक का समय लग जाए.

क्योंकि पहले कुछ दिन मन के निर्मल होने में लग जाया करते हैं.

धीरज रखिये, और रोजाना अभ्यास कीजिये.

ध्यान में कई प्रकार के अनुभव भी हो जाया करते हैं जैसे कि पूर्वाभास, अनदेखे दृश्य या घटनाएँ इत्यादि.

कईयों को ध्यान में अद्भुत ज्योति दिखती है या शब्द भी सुनाई देते हैं.

कईयों को ऐसा अनुभव होता है कि वे अपने शरीर के बाहर निकल गए हैं.

समस्याओं के अचानक समाधान भी मिलने लगते हैं.

इस प्रकार की अनुभूतियों को देवकृपा मान’ कभी भी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए.

तो आज से ही ध्यान का अभ्यास आरम्भ कीजिये.

नतीजे आपको चौंका देंगे.

Share This
error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

Hello!

Click below to chat on WhatsApp

× व्हाट्सएप कीजिये Chat on WhatsApp