बनाइये बढ़िया दंतमंजन मंजन बनाने का तरीका

बनाइये बढ़िया दंतमंजन – और दीजिये दांतों को खुशहाल चमक

दांतों की चमक हंसी मुस्कान को चार चाँद लगा देती है. बनाइये बढ़िया दंतमंजन जो दांतों के पीलेपण से निजात दिला सकता है और साथ ही कई मुखरोगों से बचा भी सकता है.

यदि दांत पीलापन लिये हों तो स्वाभाविक है, कि आप इनके लिये चिंतिंत भी हों.

बढ़िया से बढ़िया टूथपेस्ट से भी दांतों की चमक उतनी नहीं मिलती जितनी हम चाहते हैं.

साथ ही अधिकतर टूथपेस्ट दांतों की उतनी सफाई नहीं कर पाते जितनी होनी चाहिए.

नतीजा ये कि बार बार डेंटिस्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

आईये, एक ऐसा दंत मजंन बनाते हैं जो बिलकुल नेचुरल तो है ही, साथ में असरदार भी है…

बनाइये बढ़िया दंतमंजन

जब आप इस मंजन से ब्रश करेंगे तो आपको महसूस होगा कि हमारे आयुर्वेदिक नुस्खे कितने कारगर व किफायती हैं.

ये मंजन दांतों को मोती जैसा चमकदार, लंबे समय तक मजबूत रखेगा,

तथा साथ ही आप पायरिया (Pyorrhea), मसूड़ों से खून, मुख की दुर्गन्ध इत्यादि तमाम मुख रोगों से निजात पा सकेंगे.

दंतमंजन की सामग्री

सामग्री के लिये आपको बस केवल थोडा सा श्रम करना है, चीज़ें इकट्ठी कर मंजन बनाने के लिये.

ये सारी सामग्री आसानी से इकट्ठी की जा सकती है.

loading…
नीम छाल50  ग्राम
नीम्बू के सूखे छिलके50  ग्राम
सेंधा नमक10  ग्राम
काली मिर्च10  ग्राम
लौंग10  ग्राम
फिटकरी10  ग्राम
कर्पूर5  ग्राम
सत अजवायन5  ग्राम

नीम छाल

अपने आस पास लगे नीम के पेड़ की दातुन जितनी मोटी या अधिक मोटी टहनियां ले आयें.

उनकी छाल निकाल कर तीन चार दिन छाँव में रखें फिर धूप में सुखा लें.

सूखने के बाद कूट लें फिर ग्राइंड कर महीन पाउडर बना लें.

नीम्बू का छिलका

रस निकाले हुए नीम्बू पहले तीन दिन छाँव में सुखाये. बाद में कड़क होने तक धूप में सुखाएं. फिर ग्राइंड कर लें.

सामग्री के बाकी घटक रसोई से व बाज़ार से ले आईये. सब को मिला कर बारीक ग्राइंड कर लें.

पूरे परिवार के लिये मंजन तैयार है.

यदि मसूड़े कमज़ोर हों या पायरिया हो, तो कुछ नीम छाल बचा कर अलग रख लें.

इसे च्युइंगम की तरह चबाने से मसूड़े मज़बूत हो जाते हैं.

सामग्री में बदलाव

नीम छाल व नीम्बू छिलके की जगह आप आम के पत्ते, नीम्बू संतरे के पत्ते, बब्बूल छाल, नीम के पत्ते, निर्गुन्डी छाल इत्यादि भी ले सकते हैं.

एक असरदार मंजन का मुख्य घटक कसैले स्वाद वाली छाल या पत्ते ही होते हैं,

जो दांतों को चमक देने व मसूड़ों के कसाव के लिये लाभकारी रहते हैं.

स्वाद बदलने के लिये, किसी भी घटक को थोडा कम या अधिक कर सकते हैं.

एक बात पक्की है

पहली बार में लगाते ही, आप दांतों को मोती जैसे चमकदार व मसूड़ों को कसावदार महसूस करेंगे.

आप बाज़ारु टूथपेस्ट भूल जायेंगे व इस मंजन को ही हमेशा उपयोग करना चाहेंगे.





error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

नमस्ते!

Click below to chat on WhatsApp

× WhatsApp Us