अब जानिये, एक ही टेस्ट से 8 प्रकार के कैंसर होने के खतरे को
अब आ गया है एक ऐसा ब्लड टेस्ट,
जिससे 8 प्रकार के कैंसर होने की सभावनाएं पहले से ही जानी जा सकती हैं.
इस नए टेस्ट का नाम है, कैंसर सीक (Cancer SEEK)
क्या है कैंसर सीक (Cancer SEEK) टेस्ट
आठ प्रकार के कैंसर होने के पहलुओं का पता लगा सकता है.
फेफेड़े, लिवर, स्तन, अमाशय, पेट, एसोफेगस, पैंक्रियास और गर्भाशय के कैंसर इस जांच से पता लगाए जा सकते हैं.
अकेली यह आठ प्रकार की किस्में कुल कैंसर मृत्यु का 60 प्रतिशत हिस्सा मानी जाती हैं.
इस टेस्ट में कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligence) की कलनविधि (algorithm) से और रक्त प्रोटीन के जैविक मार्कर (Biomarkers) अनुमानित किये जाते हैं,
जो कैंसर के मरीज में पाये जाते हैं.
कैंसर की कोशिकाएं बहुत ही सूक्ष्म स्तर पर, ऐसे जीन्स और रक्त प्रोटीन के जैविक मार्कर, रक्त में छोड़ते रहती हैं.
और यह टेस्ट 8 प्रकार की रक्त प्रोटीन का पता लगा लेता है
जिनकी उपस्थिति से विभिन्न प्रकार के कैंसर पनपने का अंदेशा हो.
ऐसे ही ये 16 प्रकार के जीन्स का भी पता लगा लेता है
जो कैंसर कोशिकाओं में पाये जाते हैं.
इस टेस्ट की प्रमाणिकता 68% से 98% तक सही पाई गयी है.
किस प्रकार का कैंसर होने की सम्भावना है,
इस कसौटी पर यह टेस्ट 83% तक खरा उतरा है.
और तो और, यह टेस्ट यह भी बता सकता है कि कौन सा अंग कैंसर से प्रभावित होगा.
टेस्ट के लिए केवल एक रक्त के छोटे से सैंपल की ज़रूरत होती है.
अभी तक इन आठ में से पांच कैंसर का पूर्वानुमान लगाना संभव नहीं था
जो इस टेस्ट के कारण अब संभव हो गया है.
शोधकर्ता इस टेस्ट को और आगे ले जाने में जुटे हैं
जिससे ऐसे कैंसरों का भी पता लगाया जा सके जिनके लक्षण केवल कैंसर हो जाने पर ही मिलते हैं.
देखिये, नीचे दिये विडियो में क्या होता है यह टेस्ट.
क्या है कैंसर सीक (Cancer SEEK) टेस्ट
सबसे शेयर ज़रूर कीजिये
बढ़िया जानकारी, धन्यवाद!!
अतिशय धन्यवाद