कुलफा कुल्फा kulfa ke aushdhiye gun labh faide fayde in hindi हिंदी में kulfa saag के लाभ कुल्फा की भाजी kulfa ke beej साग के प्रकार लोणी के फायदे कुलफा के फायदे कुलफा का पौधा कुल्फा का पौधा कुलफा का शाक kulfa in hindi kulfa ka saag recipe in hindi kulfa plant kulfa saag english name what is kulfa kulfa in telugu kulfa in english kulfa leaves in hindi कुलफा का साग के फायदे कुलफा इन हिंदी कुलफा की सब्जी लोणी फायदे

कुल्फा – मुफ्त का शाक…अनंत लाभ – खाईये ज़रूर

कुल्फा (english name: Common Purslane, botanical name: Portulaca oleracea) एक बेहतरीन पोषक साग अथवा शाक है.

यह एक खरपतवार होता है, जो बिना खेती किये ही खेतों में मिल जाता है.

इसे अन्य नामों जैसे लोणा, लोनाशाक, कुल्फा, कोल्फा से भी जाना जाता है.

मराठी में घोल व भुईघोल, गुजरती में लूणी व  म्होटी, बंगाली में बडगुणी, फारसी में खुलफ़ा इत्यादि कुलफा के अन्य नाम हैं.

कुल्फा के पोषण तथ्य

कुलफा में निम्नवर्णित पोषक तत्व पाये जाते हैं.

इस विवरण को USDA के डेटाबेस से लिया गया है.

Purslane (Portulaca oleracea), raw, fresh,
Nutritive value per 100 g.(Source: USDA National Nutrient data base)
PrincipleNutrient ValuePercentage of RDA
Energy16 Kcal1.5%
Carbohydrates3.4 g3%
Protein1.30 g2%
Total Fat0.1 g0.5%
Cholesterol0 mg0%
Vitamins
Folates12 µg3%
Niacin0.480 mg3%
Pantothenic acid0.036 mg1%
Pyridoxine0.073 mg5.5%
Riboflavin0.112 mg8.5%
Thiamin0.047 mg4%
Vitamin A1320 IU44%
Vitamin C21 mg35%
Electrolytes
Sodium45 mg3%
Potassium494 mg10.5%
Minerals
Calcium65 mg6.5%
Copper0.113 mg12.5%
Iron1.99 mg25%
Magnesium68 mg17%
Manganese0.303 mg13%
Phosphorus44 mg6%
Selenium0.9 µg2%
Zinc0.17 mg1.5%

कुलफा का आहारीय महत्त्व

चटपटे, खट्टे, नमकीन स्वाद से युक्त कुलफा, एक ऐसा शाक है जो आश्चर्यजनकरूप से कैलोरीज में अत्यंक कम (केवल 16 kcal/100g) है, लेकिन कई विटामिन्स व मिनरल्स संतृप्त होता है.

कुलफा विटामिन A का उत्तम स्रोत है.

और विटामिन A हमारी दृष्टि के लिये अत्यंत आवश्यक विटामिन है.

कुलफा में विटामिन A 1320IU प्रति 100ग्राम मात्रा में पाया जाता  है जो हमारी दैनिक आवश्यकता का 44% है.

यह सब शाकों में विटामिन A की सब से अधिक मात्रा है.

विटामिन A संतृप्त आहार फेफड़ों मुख व गले के कैंसर से बचाते हैं  और त्वचा की आभा में भी लाभकारी माने जाते हैं.

कुलफा में विटामिन C भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

साथ ही विटामिन B के कुछ घटक  riboflavin, niacin, pyridoxine और carotenoids भी मिलते हैं.

kulfa purslane portulaca ke gun fayde upyog in hindi, health benefits in hindi kulfa ki bhaji in english kulfa ki bhaji in telugu kulfa ki bhaji in hindi kulfa ki bhaji recipe kulfa bhaji in telugu kulfa ki bhaji gosht kulfa in telugu kulfa ki bhaji benefits kulfa leaves in english kulfa saag english name kulfa leaves benefits kulfa in hindi

सभी शाक सब्जियों में केवल कुलफा ही एक ऐसा शाक है जिसमें सब से अधिक ओमेगा 3 पाया जाता है – 350mg प्रति 100ग्राम.

शोध बताते हैं कि Omega3 की कमी कई रोगों जैसे  ह्रदय रोग, लकवा, ADHD और बच्चों के असामान्य विकास की कारक होती है.

इस लेख में जानिये, क्यों सेहत के लिए ज़रूरी होता है, Omega 3

कुलफा लाभकारी मिनरल्स की तो मानो खदान ही है.

यह आहारीय मिनरल्स iron, magnesium, calcium, potassium, और manganese का भी उत्तम स्रोत होता है.

कुलफा में दो प्रकार के betalain alkaloids मिलते हैं.

लाल रंग वाला beta-cyanins और पीले रंग वाला beta-xanthins.

दोनों ही उत्तम किस्म के antioxidants होते हैं और प्रारंभिक शोधों ने इन्हें कैंसर रोधी पाया गया है. (1, 2)

मसल्स की ऐंठन जकड़न में लाभकारी

उम्र के बढ़ाव के साथ साथ हमारे मसल्स और त्वचा अपनी लोच खोने लगते हैं जिस कारण हमें गर्दन और जोड़ों में अकडन, जकड़न (stiffness) का अनुभव होता है.

कुल्फा में लगभग 494 mg प्रति 100 ग्राम की उच्च मात्रा में पोटैशियम (Potassium) पाया जाता है.

और ऑक्सालेट भी मिलता है.

पोटैशियम और ऑक्सालेट का यह संतुलित अनुपात ऐंठन, जकड़न की समस्या से निजात दिलाने में लाभकारी माना जाता है.

शोधों द्वारा प्रमाणित हो चुका है कि कुल्फा के उपयोग से मसल्स की ऐंठन और जकड़न में आशातीत लाभ मिलता है. (3, 4)

कैसे करें उपयोग

कुलफा का उपयोग मुख्यत: साग बना कर किया जाता है.

इसका खट्टा नमकीन साग एक उम्दा पकवान है.

कई घरों में इसे मूंग या चने की दाल में भी पकाया जाता है.

जिससे दाल में चरपरी खटास का स्वाद आ जाता है.

ताज़े कुल्फा में पुदीना, धनिया, अदरक और लहसुन इत्यादि मिला कर स्वादिष्ट चटनी भी बनायी जाती है.

यूरोपीय देशो में कुलफा का सूप बनाया जाता है जिसे लोग बड़े चाव से ब्रेड के साथ सेवन करते है.

भारत में कुलफा का दही रायता भी बनाते हैं.

एक सावधानी

कुलफा में ऑक्सालेट भी पाया जाता है.

और पथरी के मरीजों के लिये कम ऑक्सालेट वाले आहार बताये जाते हैं.

यदि पथरी के मरीज़ इसे लेना चाहें तो इसकी चटनी का उपयोग न करें; केवल साग या सूप ही लें.

उबालने पर ऑक्सालेट की मात्रा काफी हद तक नष्ट हो जाती है.

सारशब्द

कुलफा का साग ओमेगा3, विटामिन्स, मिनरल्स व आहारीय फाइबर का उत्तम स्रोत है.

कुल्फा के उपयोग से कई लाभ लिये जा सकते हैं.

और गंभीर रोगों से बचा जा सकता है.





शेयर कीजिये

4 thoughts on “कुल्फा – मुफ्त का शाक…अनंत लाभ – खाईये ज़रूर”

  1. क्या कुल्फ़ा साग् को सुखा कर पाउडर बनाकर उपयोग किया जा सकता हैं?

  2. जी हाँ। लेकिन कुलफ सुखना थोड़ा कठिन हो सकता है क्योंकि इसमे पोटाशियम की मात्रा अधिक होने से इसकी नमी बनी रह सकती है। अतिशय धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
× व्हाट्सएप कीजिये Chat on WhatsApp