Nimbi – Natural Blood Purifier

650

त्वचा स्वास्थ्य के लिए Nimbi एक कारगर उत्पाद है, जिसके उपयोग से कील मुहाँसों जैसे विकारों में लाभ मिलता है।

यह नीम (Azadirachta indica) और हरिद्रा के सघन घनसत्व से बनाया गया उत्पाद है जिसके उपयोग से आपको नीम और हल्दी की उच्च मात्रा की खुराक आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

इसके एक कैप्सूल से आपको लगभग नीम के 40 ताज़ा पत्तों और 5 ग्राम हरिद्रा की मात्रा उपलब्ध हो जाती है। 

Category:

नीम ( Botanical name: Azadirachta indica) और हरिद्रा बहुपयोगी वनौषधि हैं जिनके उपयोग से कई प्रकार के त्वचा रोगों में अभूतपूर्व लाभ मिलता है.

Nimbi इन दोनों के सम्मिश्र का उत्पाद है जिसके उपयोग से कई हठी रोगों यथा Urticaria, deepskin fungal growth का सफाया किया जा सकता है.

यदि Nimbi का उपयोग करते हैं तो तो मच्छरों से प्रवाहित रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू इत्यादि से भी बचाव मिलने में सहायता मिलती है।

इसमें उपयुक्त वनौषधियों के गुण इस प्रकार से हैं:

नीम (Azadirachta indica)

त्वचा के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा रोगों के इलाज में मददगार होते हैं।

नीम के पत्तों, फलों, छाल और बीजों में Nimbidin नामक सक्रिय तत्व रहता है

जो रक्त शोधक, anti bacterial व anti fungal गुण लिये होता है.

1. मुंहासे (Acne) से राहत

नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने के कारण बनने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं।

नीम का फेस पैक लगाने से त्वचा साफ और चमकदार बनती है।

2. एक्जिमा और सोरायसिस (Eczema & Psoriasis) का उपचार

नीम की पत्तियों में सूजन कम करने वाले गुण होते हैं, जिससे खुजली, जलन और लालिमा में राहत मिलती है।

नीम का तेल या पत्तियों का पेस्ट लगाने से इन समस्याओं में आराम मिलता है।

3. फंगल संक्रमण (Fungal Infection) से बचाव

नीम का तेल फंगल इंफेक्शन, दाद (Ringworm), एथलीट फुट (Athlete’s Foot) और अन्य संक्रमणों में फायदेमंद होता है।

प्रभावित जगह पर नीम तेल लगाने से संक्रमण जल्दी ठीक होता है।

4. दाग-धब्बे और झाइयां दूर करता है

नीम की पत्तियों का पेस्ट या नीम का पानी चेहरे पर लगाने से स्किन टोन निखरती है और दाग-धब्बे कम होते हैं।

5. खुजली और जलन में आराम

गर्मियों में त्वचा पर खुजली और जलन की समस्या होती है, जिसे नीम के पानी से स्नान करने पर राहत मिलती है।

6. झुर्रियां और बुढ़ापे के लक्षण कम करता है

नीम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो फ्री रेडिकल्स को कम करके त्वचा को जवान बनाए रखता है।

7. घाव भरने में मददगार

नीम की पत्तियों का लेप लगाने से कटे-फटे घाव जल्दी भरते हैं और संक्रमण का खतरा नहीं रहता।

नीम एक कारगर लिवर टॉनिक भी होता है.

हरिद्रा (हल्दी) के लाभ

हरिद्रा अथवा  हल्दी (Curcuma longa) आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण औषधि है।

इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो त्वचा रोगों के इलाज और स्वस्थ त्वचा बनाए रखने में मदद करते हैं।

1. मुंहासों (Acne) का इलाज

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों के बैक्टीरिया को खत्म करके सूजन कम करते हैं।

हल्दी, शहद और दही मिलाकर फेस पैक लगाने से पिंपल्स और दाग-धब्बे कम होते हैं।

2. दाग-धब्बे और झाइयों से छुटकारा

हल्दी में स्किन ब्राइटनिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के काले धब्बों और झाइयों को कम करने में सहायक हैं।

हल्दी और चंदन पाउडर का मिश्रण लगाने से स्किन टोन निखरता है।

3. एंटी-एजिंग (झुर्रियां कम करता है)

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं।

हल्दी और दूध का फेस पैक लगाने से त्वचा जवान और चमकदार बनी रहती है।

4. त्वचा की जलन और एलर्जी में राहत

हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी होती है, जो जलन, खुजली और स्किन एलर्जी में राहत देती है।

हल्दी और एलोवेरा जेल लगाने से खुजली और जलन कम होती है।

5. फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से बचाव

हल्दी का तेल या पेस्ट लगाने से फंगल इंफेक्शन, दाद (Ringworm), एथलीट फुट, और बैक्टीरियल इंफेक्शन से राहत मिलती है।

हल्दी और नारियल तेल मिलाकर लगाने से संक्रमण जल्दी ठीक होता है।

6. घाव भरने में मददगार

हल्दी में एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण होते हैं, जो घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं।

हल्दी को दूध में मिलाकर पीने से भी अंदरूनी घाव जल्दी भरते हैं।

7. त्वचा को साफ और चमकदार बनाती है

हल्दी का नियमित उपयोग त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है।

हल्दी और बेसन का उबटन लगाने से डेड स्किन हटती है और स्किन सॉफ्ट होती है।

निम्बी : Nimbi के उपयोग से नीम और हल्दी के वे सब गुण लाभ लिए जा सकते हैं जिन्हें आप इनके कडवे होने के कारण ले नहीं पाते।

निम्बी : Nimbi के संयोजक 

Each capsule contains: High potency extracts of

नीम पत्र (Azadirachta indica leaf) 300mg

हरिद्रा (Curcuma longa)  225mg

Excipients QS

Dosage

1-2 capsules two times daily, with water.

Packing

90 capsules in virgin grade HDPE jars.

error: Content is Copyright Protected !!
×

नमस्ते

चैट के लिए नीचे टच कीजिये। Click below to chat

× WhatsApp Us