Immunity booster Takat ki dawa immunity supplement

AmritYog (अमृतयोग) – आयुर्वेद का सर्वोत्तम इम्यूनिटी बूस्टर

यदि आप कोई ऐसा उत्पाद चाहते हैं जिसे लेकर आप हमेशा नीरोग और जवान रह सकते हैं तो उसका नाम है अमृतयोग

आयुर्वेद सेंट्रल का उत्पाद अमृतयोग ऐसी वनौषधियों के ऑर्गैनिक घनसत्व (Exctracts) से तैयार किया जाता है, जिन्हें अमृत वनस्पतियां कहा जाता है।

इन वनौषधियों के नाम हैं, अश्वगंधा, गोक्षुर, अमृता, आंवला और केवाँच।

इसलिये, अमृतयोग के उपयोग से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बढ़ती है।

उम्र का बढ़ाव रुकता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

चेहरे पर झुर्रियां नही पड़ती।

अमृतयोग का उपयोग कर आप लंबे समय तक जवान तो रह ही सकते हैं, साथ ही साथ ही बार बार बीमार होने से भी बचे रह सकते है।

यह कमज़ोरी दूर करता है।

रोगरोधी प्रणाली को बल देता है, जिससे बार बार नज़ला, जुकाम, बार बार होने वाले बुखार (जैसे टाइफॉइड), नहीं होते।

हर प्रकार की ऐलर्जी में उपयोगी है।

फंगल फफूंदी की इन्फेक्शन को ठीक करता है।

हानिकारक बैक्टीरीया का नाश करता है।

बार बार बीमार होने से बचाता है।

अमृतयोग में शिलाजीत, यशद भस्म, मुक्ता भस्म और त्रिकटु Exctract का भी समावेश रहता है,

जिससे इसके रोगरोधी और योगवाही (Bio availability) गुण कई गुणा बढ़ जाते है।

हमारे बहुत सारे ग्राहक परिवार अमृतयोग का उपयोग सालों से कर रहे हैं और स्वास्थय लाभ ले रहे हैं।

इस लिंक पर क्लिक या टच कर आप अमृतयोग ऑर्डर कर सकते हैं।

Amrit Yog – Immunity & Power Boost

यदि आप कोई भी अतिरिक्त जानकारी लेना चाहें तो इस फोन नंबर पर सम्पर्क कीजिए:

7889150990

13 thoughts on “AmritYog (अमृतयोग) – आयुर्वेद का सर्वोत्तम इम्यूनिटी बूस्टर”

  1. Sanjeev Chaturvedi

    अमृतयोग औषधि वास्तव में अमृत तुल्य है। न आप कभी ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे। न ही आप कभी बीमार होंगे। आजकल के जमाने में इसे हर व्यक्ति हर परिवार को उपयोग करना चाहिये। डॉ राजीव शर्मा जी का अतिशय धन्यवाद जिन्होंने मुझे इसका सेवन करने के लिये कहा था।

  2. This is the best Ayurvedic product in the market. It increases stamina, strength and immunity. I have been using it for my parents for about 3years and they all praise it. I recommend you must also try it. I am sure you too would like it.

  3. मुझे साइनस की समस्या थी। हर साल सर्दियों और बरसात में प्रॉब्लम और बढ़ जाती थी। फिर मेरे एक मित्र ने आयुर्वेद सेंट्रल से बात करने को कहा। मेरी बात मैडम अनुरीत से हुई जिन्होंने मेरी पूरी बात सुनी और मुझे अमृतयोग लेने को बताया। मैंने इस टॉनिक का दो माह तक सेवन किया और पहली बार मुझे समस्या से राहत अनुभव हुई। फिर मैंने इसका सेवन चालू रखा पूरा एक साल। और मुझे साइनस से पूरा छुटकारा मिल चुका है। आज तीन साल हो गए हैं और मैं पूरा स्वस्थ हूँ। जब कि आलोपथी के डॉक्टर कहते थे कि मेरी समस्या का कोई स्थायी इलाज नहीं है। अनुरीत मैडम को मेरा हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने मुझे सही मार्गदर्शन दिया और मुझे मेरे रोग से मुक्ति दिलाई।

  4. यदि आप कमज़ोरी, सुस्ती और हमेशा उदास से रहते हैं तो आपको अमृतयोग का सेवन एक बार जरूर करना चाहिये। इससे सेक्स में भी फायदा होता है। और हमेशा खुशी और हलकेपन का अहसास होता रहता है। नींद भी बढ़िया आती है।

  5. If you want to feel energetic, you must use Amrityog. It increases immunity and you will never fall sick for sure. Telling you from my own experience.

  6. आयुर्वेद का सबसे अच्छा उत्पाद है अमृतयोग। इसके सेवन से मेरी इम्यूनिटी मे पूरा सुधार हुआ है। पहले मुझे बार बार खांसी जुकाम होते ही रहते थे। धन्यवाद शर्मा जी जिन्होंने मुझे अमृतयोग लेने का सुझाव दिया।

  7. Ashok Kumar Vashishth

    मुझे टाइफॉइड हर साल हो जाता था, जिसके फलस्वरूप मुझे तेज़ दवाओं के कारण पेट में IBS रोग होगया था, जिसका इलाज मैंने आयुर्वेद सेंट्रल से लिया था। जब मैंने उनको टाइफॉइड के बारे में बताया तो उन्होंने कहा पहले पेट ठीक कर लीजिए फिर टाइफॉइड भी ठीक कर लेंगे। एक माह बाद में उन्होंने मुझे अमृतयोग दिया जिसका सेवन मुझे 3-4 महीने तक करना था। मैंने किये और तब से लेकर आज तक मुझे टाइफॉइड नहीं हुआ। आज लगभग तीन साल हो गए हैं।

  8. I’ve been using Amrityog and Abso Detox for the past three years. I feel energetic, healthy and active. Thank you Ayurved Central for making excellent products.

  9. Mujhe energy ki kami feel hoti thi. Fir mere ek friend ne Amrityog lene ko kaha. Ek mahine me hi mujhe active aor energy ki feeling hui. Aj main iska regular upyog karta hun.

  10. एकनाथ काले

    मेरी आयु 63 वर्ष और मेरी धर्मपत्नी की आयु 59 वर्ष है। उम्र के कारण कमज़ोरी इम्यूनिटी की कमी रहती ही है। कोरोना के समय 2020 में मुझे डॉक्टर ने अमृत योग लेने को कहा। ईश्वर कृपया से पूरे कोरोना कालखंड में हम स्वस्थ रहे और शरीर में नई ऊर्जा महसूस की। यह सभी अमृतयोग की वजह से हुआ है। डॉ रजीं शर्मा जी, आपका बहुत आभार धनवाद।

  11. Harshad Parekh, Baroda

    One of my friends in Surat told me to take Amrityog for immunity and strength as I used to feel tired and low in energy. There is too much improvement and my all family members are taking it. Good product and not expensive at all.

  12. My aged father had a problem with an allergic cough and cold. With change in season his problem would aggravate for a few days and then subside. I consulted Ayurved Central for this and they recommended Amrit Yog and Abso Detox for three months. Accordingly, we used it and in one month it started showing the results. That was December19. Then came Corona and we restricted my fathers movement within the home. Thanks God and Ayurved Central that our entire family could endure Corona phases safely. We have now made these products as part of our daily supplementation. And one more thing, besides immunity boosters these products also increase energy levels.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

नमस्ते!

Click below to chat on WhatsApp

× WhatsApp Us