इस पेज (About Us) पर हमारी गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध है।
हमारा उद्देश्य
शोध प्रमाणित, आयुर्वेद समर्थित वनस्पतियों, औषधियों, आहार और विहार का प्रचार प्रसार।
Promoting Science Based, Ayurveda Supported Herbs, Formulations, Dietary Regimens And Life Styles.
यहाँ आप पाएंगे सटीक जानकारी जिसे जानकर, अपनाकर, एक बेहतरीन स्वस्थ, खुशहाल जीवन शैली अपनाई जा सकती है।
वाणिज्यिक संस्था के रूप में हमारी गतिविधि निजी निर्मित उत्पादों की बिक्री और स्वास्थ्य सलाह है, जिसका संचालन ज़िरकपुर, चंडीगढ़, भारत से किया जाता है।
हमारी टीम में स्वास्थ्य विज्ञान के जाने माने स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, डाईटीशियन्स, रिसर्च स्कॉलर्स, वनौषधि वैज्ञानिक, फार्मासिस्ट हैं जो स्वास्थ्य और रोग विश्लेषण; औषधियाँ एवं इलाज संबंधी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
हमारे व्यापार का बहुत बड़ा हिस्सा पुराने ग्राहकों के समर्थन से आता है, जो हमारे उत्पाद और व्यवहार से संतुष्ट होकर नए ग्राहकों को सकारात्मक प्रोत्साहन देते हैं।
पूरी निष्ठा और ग्राहक संतुष्टि के ध्येय से हम अपना दायित्व निभाने में प्रयासरत रहते हैं, जिसके परिणाम में ग्राहक हमें बेहतरीन समीक्षा (Reviews) देते हैं।
दूरचिकित्सा (Telemedicine)
हम दूरचिकित्सा (Telemedicine) प्रणाली से रोगों का डाइग्नोसिस कर सलाह देते हैं।
यह प्रणाली एक आधुनिक पद्धति है जिसका विश्व भर में तेजी से प्रचलन बढ़ रहा है।
सामान्य चिकित्सा में आप इलाज के लिए किसी डॉक्टर, हॉस्पिटल या क्लिनिक में जाते हैं, जहां डॉक्टर समस्या के अनुसार औषधियाँ इलाज सुझाते हैं।
समय की कमी के कारण, आप और डॉक्टर्स कई बार पूरी सही बात नहीं कर पाते हैं, कि समस्या का पूरा विश्लेषण कर समाधान हो सके।
आपको तुरंत कुछ दवाएं लिख दी जाती हैं।
नतीजतन, समग्र इलाज (Comprehensive treatment) नहीं मिल पाता है, और आप डॉक्टर्स बदलते रहते हैं।
दूरचिकित्सा (Telemedicine) में आपको किसी डॉक्टर, अस्पताल या क्लिनिक में नहीं जाना पड़ता है।
इसे ऐसे समझिए कि आप विशेषज्ञ डॉक्टर से फोन या विडिओ कॉल पर ही मिल कर, अपनी समस्या का निदान और उपचार करवाते हैं।
Telemedicine पद्धति में, आपका निरन्तर सम्पर्क बना रहता है, जो सामान्य चिकित्सा प्रणाली में सम्भव नहीं हो पाता।
दूरचिकित्सा (Telemedicine) पद्धति में भौतिक क्लिनिक या अस्पताल नहीं होते हैं।
हमारे भी कोई ब्रांच या क्लिनिक नहीं हैं।
यदि हम आपको कोई टेस्ट की सलाह देते हैं, तो वे टेस्ट आपने अपने स्थान पर ही करवाते हैं, जिनकी रेपोर्ट्स आप हमें ईमेल, व्हाट्सएप पर भेजते हैं।
रोग विशेष के अनुसार इलाज सुझाये जाते हैं, साथ ही आहारशैली, जीवनशैली परिवर्तन इत्यादि भी बताये जाते हैं।
निजी निर्मित उत्पाद
हमारे उत्पाद स्वास्थ्य विकारों, मेटाबोलिस्म विसंगति और ऊर्जावर्ती केंद्रित हैं।
उत्पाद भारत सरकार की आयुष, FSSAI और GMP प्रमाणित मानक विधि से निर्माण किये जाते हैं।
उच्च गुणवत्ता के लिए हम रॉ मटेरियल्स को केवल सर्टिफाइड निर्माताओं से खरीदते हैं, जो महंगे अवश्य होते हैं लेकिन गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होता।
मुख्य उत्पाद
पेट स्वास्थ्य (Gut Health)
पेट स्वास्थ्य (Gut Ailments) के लिए हमारे पास लगभग 23 उत्पाद हैं जिनसे हम पेट के हर विकार का इलाज करने में सक्षम हैं।
इन्हें इस प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है:
संग्रहणी अथवा Irritable Bowel Syndrome,
आँतों की सूजन अर्थात IBD (Inflammatory Bowel Disease) समूह यथा colitis, proctitis, pancolitis, ulcerative colitis इत्यादि
छोटी आँत के संक्रमण (SIBO)
गुदाभाग यानि मलाशय (Rectum) और मलद्वार (Anus) के रोग जैसे पाइल्स, फिस्टुला, हेमोरॉयड्स, Proctitis और SRUS (Solitary Rectal Ulcer Syndrome)
पित्त रोग (Gastritis) जैसे एसिडिटी, GERD, Hiatus hernia, acid reflux, bloating, flatulence और ulcer इत्यादि
पाचन (Digestive) विकार जैसे मंदाग्नि (Anorexia) और अपच अजीर्ण (Dyspepsia)
पाचन स्वास्थ्य सप्लीमेंट्स जैसे प्रीबायोटिक्स (Prebiotics), एन्ज़ाइम्स (Digestive Enzymes), प्रोबायोटिक्स (Probiotics) और संबंधित पूरक सप्लीमेंट्स।
Immunity सुधारक
Immune system सुधारक उत्पाद और औषधियां मुख्यत: autoimmune रोगों जैसे यूरिक एसिड, गाउट, आर्थराइटिस, डायबिटीज, थाइरॉयड इत्यादि के लिये दी जाती हैं।
चयापचय (Metabolism) सुधारक उत्पाद, एलर्जी और रोग रोधी शक्ति विकास के लिये दिए जाते हैं।
ऊर्जा और शक्तिवर्धक टॉनिक्स
आजकल हमारे जीवन में पेस्टिसाइड्स और प्रीज़र्वटिव्स का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।
साथ ही पॅकिंग और घरेलू सामान में उपयोग होने वाले पॉलीमर्स भी सेहत के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं।
इनके इनके उपयोग से बचना तो मुश्किल है, लेकिन यदि आप पूरक टॉनिक लेते हैं तो इनके दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।
हमारे कुछ उत्पाद इसी दृष्टिकोण से निर्मित किये गए हैं जिनके उपयोग से इन दुष्प्रभावों को निष्क्रिय कर बेहतरीन ऊर्जा और ओज पाये जा सकते हैं।
आयुजनित स्वास्थ्य
बढ़ती आयु से उत्पन्न कमियों के लिए हमारी विशेष उत्पाद शृंखला है जो शरीर को लंबे समय तक ऊर्जावान रखने का ध्येय रखती है।
इसमें ताकत, इम्यूनिटी, आयुगत निद्रा सुधार, चिंता, अवसाद, स्मृति, स्मरणशक्ति, हड्डियों जोड़ों के स्वास्थ्य उत्पाद मुख्य हैं।
सेक्स संबंधी
महिला पुरुष दोनों के सेक्स स्वास्थ्य के लिए ऐसे उत्पाद उपलब्ध हैं जिनके उपयोग से चिरकाल तक सुख लिया जा सकता है।
वेबसाइट के Products सेक्शन में चुनिन्दा औषधियां, कायाकल्प योग और टॉनिक उपलब्ध हैं, जिन्हें अनलाइन ऑर्डर कर खरीदा जा सकता है।
हम केवल अपने निजी निर्मित उत्पादों की बिक्री करते हैं।
लेकिन यदि समग्र इलाज के लिए अन्य औषधियों की जरूरत होती है, तो वे सुझा दी जाती हैं, जिन्हें आप स्थानीय मार्केट से खरीद सकते हैं।
स्वास्थ्य सलाह
हमारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श आपके द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित होता है।
परामर्श के लिये अपनी समस्या का पूरा विवरण आप WhatsApp या ईमेल द्वारा हमे भेज सकते हैं।
आपको परामर्श ईमेल या व्हाट्सप्प से भेज दिया जायेगा।
यह सेवा निशुल्क है। लेकिन दोबारा परामर्श के लिए शुल्क लागू होते हैं।
कृपया अपने निजी चिकित्सक की सलाह भी लें।
हमारी स्वास्थ्य संबंधी सलाह दो प्रकार की होती है:
नि:शुल्क सलाह (Free Consultation)
पहली बार सम्पर्क करने पर यह सुविधा निशुल्क है।
कृपया ध्यान दें, यह निशुल्क सुविधा केवल एक बार की सलाह विमर्श के लिए उपलब्ध है।
हमारे ग्राहक भी सप्ताह में एक दिन अपना अनुभव शेयर कर निशुल्क सलाह ले सकते हैं।
भुगतान सलाह (Paid Consultation)
अतिरिक्त सलाह ₹ 400/- के भुगतान पर ली जा सकती है।
इसके लिए आप इस लिंक पर भुगतान कर सकते हैं।
भुगतान करने के बाद हम आपसे सम्पर्क कर लेंगे।
कृपया ध्यान दें
उत्तर की अपेक्षा तुरंत मत कीजिये। सुविधानुसार हम आपसे सम्पर्क कर लेते हैं।
कृपया बार बार, असमय सम्पर्क मत कीजिये।
फॉर्मूलेशन्स
हम शोध सम्मत आयुर्वेदिक प्रोडक्टस के फॉर्मूले तैयार करते हैं, जिन्हें हम अन्य उत्पाद निर्माताओं को उपलब्ध कराते हैं।
यह फॉर्मूलेशन्स रोग, स्वास्थ्य रसायन और संस्था विशेष की मांग के आधार पर बनाई जाती हैं।
जिन्हें हमारे उत्पादक ग्राहक अपने व्यापार में, अपने नाम से पंजीकृत करवा कर उत्पादन करते हैं।
वितरण प्रक्रिया
उत्पाद कूरियर सेवा द्वारा सीधे आपके पास भेजे जाते हैं।
ऐसा इनकी गुणवत्ता और इनके डुप्लीकेट होने से बचाने के लिए किया जाता है।
भारतीय एक्सपोर्ट नियमों के अन्तर्गत विदेश सप्लाई के लिये ग्राहक को अपना फोटो पहचान दस्तावेज़ देना ज़रूरी होता है।
एक्सपोर्ट ऑर्डर्स के लिये आवश्यक प्रमाणपत्र, Prescriptions, इन्वाइस इत्यादि शिपमेंट के साथ ही भेजे जाते हैं।
आर्डर, भुगतान के विकल्प
ऑर्डर
आप उत्पाद ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
आप उत्पाद सीधे भी मंगा सकते हैं; जिसके लिए अपना पिनकोड सहित पूरा पता इस नंबर पर WhatsApp कीजिये।
भुगतान
ऑनलाइन ऑर्डर के लिये भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, UPI या कई अन्य प्रकार के e-wallets से किया जा सकता है।
व्हाट्सअप्प ऑर्डर्स के लिये आप हमारे UPI QR कोड से भुगतान कर सकते हैं। यह QR कोड आपको व्हाट्सएप पर भेजा जाता है।
कृपया नोट कीजिये: Cash on Delivery सुविधा उपलब्ध नहीं है।
डिलीवरी समयावधि
आर्डर मिलने के तुरंत बाद (अवकाश की स्थिति में एक दो दिन में) औषधियां आपको भेज दी जाती है।
दूरी के अनुसार इन्हें आप तक पहुँचने में दो से पांच दिन तक का समय लग सकता है।
एक्सपोर्ट शिपमेंट्स की डेलीवेरी में 7 से 15 दिन तक का समय भी लग जाता है।
औषधियों की सेवन विधि
औषधियां लेने की विधि ईमेल या WhatsApp से भेजी जाती है।
सेवन विधि के किसी भी स्पष्टीकरण के लिये, ईमेल, व्हाट्सअप्प या फोन पर सलाह ले सकते हैं।
सम्पर्क
हमारा सम्पर्क विवरण वेबसाईट के Contact Us लिंक पर देख सकते हैं।
आपके अन्य प्रश्न
यदि उपरोक्त जानकारी के अतिरिक्त यदि आप कोई अन्य जानकारी या समाधान लेना चाहें तो
फोन या WhatsApp से या फिर यहाँ क्लिक कर ईमेल संपर्क कर सकते हैं।
अतिशय धन्यवाद, मंगल कामनायें!