प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) सिरके के फायदे sirke ke fayde labh gun vinegar ke fayde white sirka in hindi sugar cane vinegar benefits in hindi apple ka sirka use of vinegar in cooking in hindi vinegar uses apple sirka benefit apple cider vinegar sirka meaning in urdu vinegar benefits in hindi sirka ke nuksan vinegar in urdu sirke ke fayde white vinegar meaning in hindi vinegar in hindi use of sirka for hair in hindi ganne ka sirka benefits in hindi ganne ka sirka in hindi sirka banane ki recipe in hindi sirka kya hai apple cider vinegar benefits in hindi safed sirka means safed sirka kya hota hai vinegar recipes for cooking in hindi apple ka sirka ke fayde apple ka sirka price how to make apple ka sirka in hindi sirka banane ka tarika in hindi apple ka sirka means in hindi angoor ka sirka online apple ka sirka banane ki vidhi hindi me apple ka sirka patanjali use of vinegar in food what kind of vinegar is used in indian cooking simple recipes with vinegar cooking vinegar how to use apple cider vinegar for food white wine vinegar uses in cooking uses of vinegar vinegar uses in food white vinegar uses for skin vinegar uses for hair vinegar uses for health apple cider vinegar uses medicinal uses of vinegar white vinegar health benefits cleaning with vinegar and baking soda apple cider vinegar benefits for skin apple cider vinegar side effects apple cider vinegar cures apple cider vinegar benefits for hair benefits of apple cider vinegar and honey apple cider vinegar weight loss drink apple cider vinegar recipes

प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) – एक अनमोल घरेलू टॉनिक

प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) मानव सभ्यता की प्राचीनतम खोजों में से एक है.

हमारे पूर्वजों ने शायद जब देखा कि कुछ आहार गलने सड़ने के चक्रकाल की समाप्ति पर और अधिक स्वादिष्ट व गुणकारी हो जाते हैं,

तब से ही सिरका उपयोग में आया होगा.

आदिकाल से ही इसके गुणों से हम वाकिफ हो गए थे.

आयुर्वेद में प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) बनने के चरण पर एक पूरा संग्रह उपलब्ध है

जिसे आसव व अरिष्ट संग्रह के नाम से जाना जाता है.

कुमारी (एलोवेरा) आसव , अशोकारिष्ट, द्राक्षासव, अश्वगंधारिष्ट, अर्जुनारिष्ट इत्यादि कई आसव व अरिष्ट जड़ी बूटियों से बनाये गए

जिन्हें कमज़ोर बालकों, महिला पुरुषों और वृद्धों के लिये अति उपयुक्त माना गया.

बाजारू सिरके

आधुनिक दौर में हम केवल सिंथेटिक सिरके से ही वाकिफ हैं जो पानी में कृत्रिम एसिटिक एसिड मिला कर बनाया जाता है.

जबकि आज से 15-20 वर्ष पहले तक जामुन का सिरका काफी प्रचलन में होता था.

ये बाजारीकरण का ही प्रभाव है कि गुणकारी वस्तुएं गायब होती जा रही है

व उनके स्थान पर 5 रूपए की वस्तु हमें 100 रूपए में बेचीं जा रही है, और हम अज्ञानवश व सुलभता के कारण इन्हें खरीदते भी हैं.

प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) के लाभ

सजीव वनस्पतियों व फलों से तैयार सिरके में उस वनस्पति विशेष के गुणों के अतिरिक्त, हमें एंजाइम ब लाभदयक बैक्टीरिया (yeast) भी मिलते हैं

जो हमारी आंतों के अंदर के बैक्टीरिया को बल प्रदान कर हमारी पाचन शक्ति बढ़ा देते हैं.

प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) के उपयोग से कब्ज़, गैस, एसिडिटी, IBS संग्रहणी इत्यादि में बड़ी राहत मिलती है

और भोजन पूरी तरह से पच जाता है.

कितने प्रकार के सिरके

दुनिया भर की सभ्यताएं अपने यहाँ उपलब्ध फलों से प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar)  बनाती है.

प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) सिरके के फायदे sirke ke fayde labh gun सेब का सिरका और शहद ऐप्पल सीडर विनेगर आम का सिरका सिरका in english सेब का सिरका बनाने की विधि सबसे अच्छा समय वजन घटाने के लिए पीने के लिए सेब साइडर सिरका सेब का सिरका पीने की विधि आयुर्वेदिक उपचार सेब का सिरका सेब का सिरका फॉर वेट लॉस एप्पल साइडर विनेगर एप्पल साइडर विनेगर फोर स्किन हाउ तो उसे एप्पल साइडर विनेगर सिरका meaning in hindi सिरका किसे कहते है सिरका का मतलब सफेद सिरका सिरका बनाने की विधि सिरका क्या होता है सिरका कैसे बनता है सिरका का उपयोग

जापान में चावल से,

तुर्की में अंगूर व खजूर से,

अमेरिका में सेव, चेरी व जामुन से,

मलेशिया में नारियल से,

यूरोप में अंजीर, जामुन से, और

जर्मनी में बियर से बने सिरके हर घर की शान माने जाते हैं.

प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) की जैविक प्रक्रिया

जब कोई शर्करा युक्त फल या अनाज  (पानी युक्त) को खुले मौसम में पड़ा रहने दिया जाता है

तो वातावरण में खमीर (Yeast) के जीवाणु उस पर पनपने लगते है व शुगर्स का विघटन करने लगते हैं.

बढ़िया शुगर युक्त भोजन मिलने के कारण ये जीवाणु जल्दी ही अपनी संख्या अनन्तरूप से बढ़ा लेते है.

ये वैसे ही है जैसे कुछ घंटे में ही दूध का दही बन जाना.

फिर एक ऐसा चरण आता है जब इन जीवाणुओं को खाने के लिये कुछ नहीं मिलता और वे मरने लगते हैं

व अपने अंदर के एंजाइमस को पीछे छोड़ जाते हैं.

अब ये enzymes किसी अन्य प्रकार के वातावरणीय बैक्टीरिया का भोजन होने के कारण उस विशेष बैक्टीरिया को आकर्षित करते हैं

जो इसे ग्रहण कर अपनी संख्या बढ़ाने लगते है.

एक बार फिर, जब इन बैक्टीरिया के लिये कुछ भी खाने को नहीं मिलता

तो ये भी अपने विशेष enzymes छोड़कर मर जाते हैं.

भिन्न भिन्न प्रकार के बैक्टीरिया का ये जीवन चक्र घटनाक्रम कुछ घंटों से लेकर 3-4 दिन का होता है.

और तब तक चलता है जब तक कि कोई भी बैक्टीरिया पनपे हुए एंजाइमस को खा न सके.

इस प्रकार सिरका बनने की प्रक्रिया में 40 से 60 दिन तक का समय लग जाता है.

और जब सिरका इस विधि से बनाया जाता है

तो यह गुणकारी और लाभकारी भी बन जाता है.

प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) बनाने की विधि के लिए इस लिंक के लेख को देखिये

सेवन मात्रा

यदि आप प्राकृतिक सिरका (Natural vinegar) के किसी भी रूप की एक चम्मच मात्रा पानी में या भोजन में मिलाकर लेते हैं

तो यकीन मानिये आप पेट के कई रोगों से मुक्ति पा सकते हैं.

आपके पास घर का बनाया का जो भी सिरका उपलब्ध हो, उसे उपयोग कीजिये.

लाभ मिलना निश्चित है.

अन्य लेख

जानिये क्या हैं सेव के सरके के स्वास्थ्य लाभ, गुण और उपयोग

जानिये कैसे बनाते हैं, प्राकृतिक सिरका.





 

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

नमस्ते!

Click below to chat on WhatsApp

× WhatsApp Us