भिन्डी लाजवाब के 10 स्वास्थ्य फायदे bhindi-ke-fayde-gun

भिन्डी लाजवाब – जानिये क्या हैं 10 स्वास्थ्य लाभ

हरी सब्जियों में भिंडी का महत्‍वपूर्ण स्‍थान है क्योंकि यह लगभग सब की पसंदीदा सब्जी होती है।

इससे निकलने वाला रेशेदार चिकना पदार्थ उत्तम किस्म का यूगेनॉल नामक फाइबर कहलाता है,

जो कई प्रकार के रोगों को ठीक करने में मदद करता है।

भिन्डी का पौधा लगभग 1 मीटर या अधिक लम्बा होता है।

उत्तर प्रदेश के बनारस में इसे ‘राम तरोई’ कहते हैं जबकि छत्तीसगढ में इसे रामकलीय पुकारा जाता  है।

भिन्डी के अन्य नाम  बंगला में स्वनाम ख्यात फलशाक, मराठी में भेंडे, गुजराती में भींडा इत्यादि हैं.

इसे english  में Lady Finger, Okra और Bamia इत्यादि कहते हैं।

भिन्डी का वानस्पतिक नाम (botanical name) Abelmoschus esculentus होता है.

इसे खाने से भूख बढ़ती है।

भिन्डी को स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।

इसमें विटामिन K, विटामिन C व manganese की मात्रा भरपूर पायी जाती है जबकि कई प्रकार के पौष्टिक तत्‍व और प्रोटीन भी इसमें उपलब्ध रहते हैं।

भिन्डी में उपलब्ध पोषण की जानकारी इस प्रकार है:

भिन्डी  के पोषक तथ्य

LadyFINGER / Okra (Abelmoschus esculentus), Fresh, raw pods,
Nutrition value per 100 g.
Principle Nutrient Value Percentage of RDA
Energy 33 Kcal 1.5%
Carbohydrates 7.03 g 5.4%
Protein 2.0 g 4%
Total Fat 0.1 g 0.5%
Cholesterol 0 mg 0%
Dietary Fiber 9% 3.2 g
Vitamins
Folates 88 µg 22%
Niacin 1.000 mg 6%
Pantothenic acid 0.245 mg 5%
Pyridoxine 0.215 mg 16.5%
Riboflavin 0.060 mg 4.5%
Thiamin 0.200 mg 17%
Vitamin C 21.1 mg 36%
Vitamin A 375 IU 12.5%
Vitamin E 0.36 mg 2.5%
Vitamin K 53 µg 44%
Electrolytes
Sodium 8 mg 0.5%
Potassium 303 mg 6%
Minerals
Calcium 81 mg 8%
Copper 0.094 mg 10%
Iron 0.80 mg 10%
Magnesium 57 mg 14%
Manganese 0.990 mg 43%
Phosphorus 63 mg 9%
Selenium 0.7 µg 1%
Zinc 0.60 mg 5.5%
Phyto-nutrients
Carotene-ß 225 µg
Crypto-xanthin-ß 0 µg
Lutein-zeaxanthin 516 µg

भिन्डी  के 10 स्वास्थ्य फायदे 

ady's finger vegetable in hindi lady finger in hindi recipe lady finger vegetable information in marathi lady finger wikipedia in hindi lady finger information in marathi language bhindi powder ke fayde bhindi ki jad ke labh lady finger vegetable in marathi lady finger poem on lady finger in hindi lady finger poem lyrics lady finger lady finger where are you poem lines on lady finger bhindi lady finger in hindi language lady finger recipe rajasthani bhindi recipe in hindi bhindi masala gravy recipe in hindi kurkuri bhindi recipe in hindi masala bhindi recipe in hindi aloo bhindi ki sabzi recipe in hindi bhindi ki sabji recipe bhindi ki sabji hindi me lady finger in marathi lady finger information in marathi lady finger wikipedia in marathi bhendi mahiti in marathi bhindi information in marathi information about vegetables in marathi information about lady finger vegetable in hindi ladies finger benefits lady finger recipe in marathi bhendi information in marathi patanjali bhindi powder bhindi ki jad ke fayde kachi bhindi ke fayde bhindi ke nuksan bhindi ka powder kaise banaye bhindi ki jad ka powder bhindi powder price bhindi powder online bhindi se nuksan jangli bhindi bhindi ke pani ke fayde ladies finger plant
भिन्डी के पकोड़े

1 मोटापा (Obesity) घटाती है भिन्डी

यदि आप मोटापा कम करना चाहते हैं, तो आपके लिए भिंडी में उपलब्ध फाइबर से अच्‍छा और कोई उपाय नहीं है।

भिंडी में कैलोरी की मात्रा न के बराबर होती है, इसलिए यह वजन कम करने का अच्‍छा उपाय माना जाता है।

2 गुदा Colon  कैंसर से बचाती है भिन्डी

कोलन कैंसर से बचाने  में भिंडी बहुत फायदेमंद होती है।

यह आंतों में मौजूद विषैले तत्‍वों को बाहर धकेलने का काम करती है।

जिससे आंतें बेहतर तरीके से काम करती हैं और उनके काम करने की क्षमता बढ़ जाती है।

इससे कोलन कैंसर का खतरा कम हो जाता है।

3 डायबिटीज (Diabetes) नियंत्रक

भिंडी में मौजूद यूगेनॉल नामक फाइबर शुगर लेवेल्स को अचानक बढ़ने से रोकता है।

यह फाइबर रक्‍त में शर्करा के स्‍तर को नियंत्रित करने का काम करता है।

यह cells में शर्करा के अवशोषण की प्रक्रिया को धीमा कर डायबिटीज को नियंत्रित करने का काम करता है।

4 एनीमिया (Anemia) से बचाये

भिंडी में मौजूद आयरन तत्‍व हमारे शरीर के लिए काफी लाभकारी होते हैं।

यह रक्‍त में हीमोग्‍लोबिन का निर्माण करते हैं, जिससे आप अनीमिया से बचे रहते हैं।

इसके साथ ही भिंडी में मौजूद विटामिन के रक्‍त स्राव को रोकने में मदद करता है,

जिससे किसी विकट परिस्थिति में शरीर से रक्‍तस्राव बहुत कम होता है।

5 ह्रदयरोग (Heart disease) में लाभकारी

भिंडी में मौजूद घुलनशील फाइबर रक्‍त में कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा को कम करने में मदद करता है।

इससे हार्ट अटैक का खतरा काफी कम हो जाता है।

भिंडी उच्‍च कोलेस्‍ट्रॉल को काबू करने का कारगर उपाय है।

इसमें मौजूद पैक्‍टिन उच्‍च कोलेस्‍ट्रोल को काबू करने में मदद करता है।

6 कब्‍ज (Constipation) निवारक

भिंडी कब्‍ज को भी दूर करती है।

यह डायटरी फाइबर का सबसे अच्‍छा स्रोत मानी जाती है, जो हमारी पाचन क्रिया के लिए काफी लाभकारी होती है।

यह घुलनशील फाइबर शरीर में मौजूद पानी में घुल जाते हैं, जिससे हमारी पाचन क्रिया दुरुस्‍त हो जाती है ।

7 बालों के‍ लिए लाभकारी (Hair care)

यदि आप बालों को लंबे समय तक काला और घना बनाये रखना चाहते हैं, तो भिंडी इसमें आपकी मदद कर सकती है।

यह बालों की रूसी को दूर रखती है।

बाउंसी हेयर पाने के लिए भिंडी के छोटे-छोटे टुकड़े काटें और उसमें आधा नींबू निचोड़ लें।

इसे सिर धोने में उपयोग करें।

इससे आपके बालों को काफी फायदा होगा।

जानकार तो यह भी मानते हैं कि भिंडी से सिर धोने पर जुएं भी नहीं होतीं।

8 रोग प्रतिरोधक (Immuno-modulator)

भिंडी में विटामिन C काफी मात्रा में होता है।

इससे यह इम्‍यून सिस्‍टम को शक्तिशाली बनाकर खांसी व ठंड से बचाने में मदद करता है।

विटामिन सी के अतिरिक्त इसमें कई महत्‍वपूर्ण तत्‍व जैसे मैग्‍नीशियम, मैगनीज, कैल्शियम और आयरन भी होते हैं

जिससे यह हानिकारक फ्री रेडिकल्‍स से लड़कर एक सक्षम प्रतिरक्षा प्रणाली बनाने में मदद करती है।

9 दृष्टि (Eyesight) बनाये मजबूत

विटामिन A और बीटा केरोटीन भी भिंडी में पर्याप्‍त मात्रा में होते हैं।

जो हमारी नजर के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।

इसके साथ ही यह जरूरी पोषक तत्‍व आंखों के बड़े विकार जैसे मोतियाबिंद से भी बचाये रखने में सहायक होते हैं।

विटामिन ए आंखों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए जरूरी होता है

और उम्र के असर से आंखों को होने वाले नुकसान से बचाये रखने में भी उपयोगी तत्‍व होता है।

10 गर्भावस्था (Pregnancy) में लाभकारी

गर्भावस्‍था में भिंडी का सेवन भ्रूण के समुचित विकास के लिए लाभकारी होता है।

भिन्डी में प्रचुर मात्रा में विटामिन K की उपलब्धता हड्डियों के विकास में लाभकारी रहती है;

 भिंडी में मौजूद फोलेट एक महत्वपूर्ण पोषक तत्‍व है जो भ्रूण के मस्तिष्‍क विकास में अहम भूमिका निभाता है।

भिंडी में मौजूद फोलिक एसिड की भरपूर मात्रा गर्भावस्‍था के चौथे से बारहवें सप्‍ताह तक, भ्रूण के न्‍यरल ट्यूब के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कच्चे भिंडी खाने के फायदे भिंडी पाउडर के फायदे भिंडी के फायदे इन हिंदी भिंडी की जड़ के फायदे भिन्डी के गुण भिंडी के नुकसान – भिंडी के औषधीय गुण भिंडी का पानी भिंडी के औषधीय उपयोग केले की जड़ के फायदे पतंजलि भिंडी पाउडर : भिन्डी के नुकसान भिंडी के चूर्ण के फायदे भिंडी का पानी फॉर डायबिटीज
कच्ची भिन्डी से स्वादिष्ट अचार

भिन्डी की उपयोग विधियाँ

भिंडी से कई प्रकार की रेसीपी (सब्‍जी, रायता, सूप, कढ़ी) बनायी जा सकती है।

भारत वर्ष में भिन्डी की सूखी सब्जी (बिना रसे की) ही अधिकतर बनायी जाती है जबकि कुछेक जन इसका आचार भी बनाते हैं.

पश्चिम व मध्य एशिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में इसका सूप भी बनाते हैं.

अफ्रीका व दक्षिण अमेरिका के कुछ देश इसके पत्तों का सूप व शाक भी बनाते हैं।

यदि आप भिन्डी के पूरे गुण पाना चाहते हैं तो इस लेख को ज़रूर पढ़िये, कि किस रूप में भिन्डी अधिक स्वास्थ्य लाभ देती है.

bhindi-ke-fayde-gun bhindi ke soup ke fayde laabh
भिन्डी की रसेदार सब्ज़ी

सारशब्द

भिन्डी उत्तम प्रकार के फाइबर, विटामिन K, A, C व folate इत्यादि का उत्तम स्रोत है.

पाचन क्रिया सुधारक होने से भिन्डी डायबिटीज, कोलन कैंसर, कब्ज़ व ह्रदय रोगों के लिये लाभकारी मानी जाती है।

भिन्डी का प्रचुर उपयोग हमें कई प्रकार के लाभ दे सकता है।





 

शेयर कीजिये

2 thoughts on “भिन्डी लाजवाब – जानिये क्या हैं 10 स्वास्थ्य लाभ”

  1. बढ़िया लेख के लिये आपका आभार.
    भिन्डी सचमुच में बेहतरीन सब्जी है.
    इसके स्वादिष्ट चिप्स भी बनाये जा सकते हैं जिन्हें आप भिन्डी के सीजन के बाद नाश्ते इत्यादि में ले सकते हैं.

आपके सुझाव और कमेंट दीजिये

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.