कब्ज़ constipation कब्ज का रामबाण इलाज कब्ज के लक्षण पुरानी कब्ज का इलाज constipation kabz kabj ka ilaj in hindi constipation treatment in hindi qabz ka fori ilaj qabz ka desi ilaj qabz ka ilaj

जानिये कब्ज़ constipation क्यों होती है, और क्या हैं इलाज

आजकल की यदि कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या है तो वह है कब्ज़ constipation. यह एक ऐसी विकट समस्या है जिससे जनसँख्या का एक बड़ा वर्ग प्रभावित रहता है.

प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, 20% तक की जनसँख्या इस रोग से त्रस्त पाई जाती है.

जिनमें से 12% लोग इसका इलाज करवाने के लिए डॉक्टरों और अस्पतालों में पहुँचते हैं.(1)

महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों में इसका अधिक प्रकोप पाया जाता है.

महिलाओं में कब्ज़ constipation रोग बिना किसी विशेष कारण के भी हो सकता है, जबकि पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों में इसके पीछे के कारक ढूंढे जा सकते हैं.(2)

कब्ज़ constipation के लक्षण

इस रोग में आँतों की गतिशीलता सामान्य से बहुत कम हो जाती है जिस कारण मल निकास प्रक्रिया में अवरोध पैदा हो जाता है.

पेट नियमित साफ़ नहीं होता,

हाजत में अधिक समय लगता है,

ज़ोर लगाने पर ही हाजत होती है और मल कठोर भी हो जाता है.

कई बार हाजत के बाद मलक्षेत्र में पीड़ा भी हो जाया करती है और मल के साथ खून भी आ जाता है.

purani qabz ka ilaj kabj in english kabz se hone wali bimari kabj ke liye yoga qabz ka ilaj qabz ka nuqsan qabz ka ilaj chotay bachon ki qabz ka ilaj qabz ki dua in hindi kabj ke nuksan kabjiyat ke lakshan kabj ke liye medicine kabj ki dawa purani qabz ka ilaj kabjiyat ka upay in hindi

पेट में दर्द भी बना रहने लगता है और एसिडिटी, गैस इत्यादि की समस्यायें होने लगती हैं.

गुदा मलाशय में बवासीर (piles), भगन्दर (anal fistula) या मस्से (hemorrhoidsanal fissure) इत्यादि हो सकते हैं.

रोग अधिक पुराना हो जाये तो IBS संग्रहणी  और आँतों की सूजन जैसे रोग भी पनप जाते हैं.

इस लेख में देखिये क्या हैं IBS संग्रहणी के लक्षण, कारण और उपाय.

इस लेख में जानिए क्या होती है आँतों की सूजन

कब्ज़ constipation के कारण

आजकल के कब्ज़ रोग में आधुनिक दवाओं का उतना ही योगदान है जितना पहले खानपान और अन्य दिनचर्या का होता था.

1 पेट के बैक्टीरिया का असंतुलन

हमारी आँतों में बैक्टीरिया की बहुत सारी प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

एंटीबायोटिक दवाओं और दर्द निवारक दवाओं के उपयोग से इनके गणमान और विविधता में असंतुलन पैदा हो जाता है.

यही असंतुलन कब्ज़ constipation और कब्जियत की IBS संग्रहणी (IBS-D) का कारण बन जाता है.

2 आहारीय फाइबर की कमी

आहारीय फाइबर दो काम करता है.

यह पेट के बैक्टीरिया का आहार होता है, साथ ही यह आँतों को गतिशीलता प्रदान कर भोजन को आगे धकेलने का काम भी करता है.

purani kabj ka ayurvedic gharelu desi ilaj, kabz ke lakshan nuksan upay in hindi, qabz in english कब्ज से होने वाली बीमारी कब्ज के उपाय कब्ज से होने वाले रोग कब्ज के नुकसान कब्ज मिटाने के सरल उपचार पुरानी कब्ज का इलाज कब्ज का रामबाण इलाज कब्ज कैसे दूर करे

जब हमारे भोजन में फाइबर की कमी रहती है (जैसे कि जंक फूड्स इत्यादि में) तो आँतों की गतिशीलता भी कम हो जाती है और कब्ज़ constipation की शिकायत हो जाती है.

3 कब्ज़ निवारक दवाओं की अति

कब्ज़ constipation की शिकायत होने पर कई लोग कब्ज़ निवारक दवाओं का नियमित सेवन करना आरम्भ कर देते हैं.

जब आप ऐसी आदत डाल लेते हैं तो दो बातें होती हैं.

एक तो इन दवाओं का प्रभाव भी धीरे धीरे कम होते जाता है.

और दूसरी समस्या यह खड़ी होती है कि आंतो को भी क्रिशीलता पाने के लिए इन दवाओं की आदत पड़ जाती है.

फिर जब भी आप इनका उपयोग कम करें या नहीं करें  तो आंते काम ही करना छोड़ देती हैं.

इसलिये, पेट साफ़ करने की औषधियों का उपयोग कभी भी 2 सप्ताह से अधिक न करें.

साथ ही कब्ज़ constipation के लिए सौम्य वनौषधियों के योग लें जैसे कि छोटी काली हरद या हरड और घृतकुमारी इत्यादि.

बाज़ार में उपलब्ध बहुत सी दवाओं में तीव्र विरेचक होते हैं जो लम्बी अवधि में फायदे की जगह नुक्सान पहुंचाते हैं.

4 दवाओं, सप्लीमेंट्स का सेवन

तेज़ दर्द निवारक दवाएं, और एल्युमीनियम कैल्शियम के एनटेसिड कब्ज़ पैदा करते हैं.

कुछेक सप्लीमेंट्स भी कब्ज़ के कारक होते हैं जिनमें आयरन और कैल्शियम के सप्लीमेंट्स मुख्य हैं.

लेकिन इनसे होने वाली कब्ज़ अस्थाई होती है.

जैसे ही इनका उपयोग पूरा हो जाता है या ये बंद कर दिए जाते हैं, तो कब्ज़ का भी निदान हो जाता है.

5 दूध के उत्पाद

कुछेक को दूध के उत्पाद जैसे कि बर्फी, मिल्ककेक, रबड़ी इत्यादि कब्ज़ पैदा करते हैं.

उन्हें इनका अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.

वैसे दूध के खमीरीकृत रूप जैसे कि पनीर, रसगुल्ला; और दूध का नियंत्रित सेवन कईयों के कब्ज़ को ठीक भी करते हैं.

6 रोग जो कब्जियत पैदा करते हैं

थायरॉयड की कमजोरी (Hypothyroidism) और पार्किन्सन रोग में कब्ज़ का प्रकोप बढ़ जाता है.

IBS संग्रहणी की कब्ज़कारी किस्म में भी कब्ज़ एक मुख्य मुसीबत बन जाती है.

7 तनाव और depression

निराशा, अवसाद और तनाव होने पर आँतों की गतिशीलता कम हो जाती है.

जिस कारण कब्ज़ रोग पनप जाता है.

8 अत्यधिक चाय कॉफ़ी का सेवन

कब्ज़ constipation का एक बड़ा कारण  चाय काफी का अधिक सेवन भी होता है.

लेकिन यदि चाय या कॉफ़ी कम मात्रा में लिए जाएँ तो यह कब्ज़ निवारक भी होते हैं.

9 कम पानी पीना

पानी पीने का कब्ज़ से सीधा सम्बन्ध है.

पानी कम पीने के और भी कई नुकसान होते हैं.

जो लोग पानी कम पीते हैं उन्हें यह समस्या बनी ही रहती है.

कब्ज़ constipation से उत्पन्न होने वाले रोग

वैसे तो कब्ज़ को कई रोगों की जननी माना जाता है लेकिन इनमें से दो रोग मुख्य हैं.

1 IBS संग्रहणी

यह एक ऐसा रोग है जिसके मूल में कब्ज़ का योगदान है.

इसके विपरीत, कई बार कब्ज़ का रोग भी IBS संग्रहणी के कारण हो जाया करता है.

IBS संग्रहणी की एक किस्म में कब्ज़ का बने रहना ही मुख्य लक्षण होता है.

2 एसिडिटी और gastritis समूह के रोग

इस रोग समूह में पित्त सम्बन्धी विकार होते हैं जिन्हें अंग्रेजी में एसिडिटी और गैसट्राईटिस कहा जाता है.

कब्ज़ के कारण जब पित्त बढ़ा रहने लगता है तो एसिडिटी, गैस, अफारा जैसे विकार भी पनपने लगते हैं.

जब ये विकार लम्बे समय तक चलते रहें तो आगे चलकर पेट के अलसर, antral gastritis, नाभि का खिसकाना, GERD और hiatus hernia जैसे अगली श्रेणी के रोग भी हो जाते हैं.

3 गुदा रोग

कब्ज़ के कारण मल का रुकाव गुदाक्षेत्र में रहने लगता है.

पहले तो गुदा क्षेत्र में कब्ज़ के कारण ज़ख्म होते हैं जो मल के बतेरिया

इस रुकाव के कारण बवासीर (hemorrhoids ), भगन्दर (anal fistula) या मस्से (anal fissure) इत्यादि हो जाया करते हैं.

गुदा क्षेत्र के इन्हीं में से कुछ विकार पेट की सूजन के कारण भी बन जाते हैं.

कब्ज़ constipation के उपाय और इलाज

इस रोग के बहुत सारे उपाय और इलाज विकल्प उपलब्ध हैं.

जिन्हें रोग की गंभीरता के अनुसार अपनाना चाहिए.

सामान्य कब्ज़ का निपटारा कुछ घरेलू उपायों  उपचारों से किया जा सकता है.

कब्ज़ के सामान्य घरेलू नुस्खे, उपचार, इलाज इस लेख में देखे जा सकते हैं.

लेकिन पुरानी और हठी कब्ज़ के उपाय एक समग्र सिलसिलेवार तरीके से करने की ज़रूरत होती है.

इन उपायों में सौम्य योगों से पेट की तरलता, आँतों की गतिशीलता और चिकनाहट बढ़ाने पर बल दिया जाता है.

मल को मुलायम करने के उपायों को भी प्राथमिकता दी जाती है.

आँतों की गतिशीलता बढाईये

अमरुद, आम, चीकू, अंजीर, पपीता जैसे fiber rich और कम FODMAP वाले फल और सब्जियां जैसे कि पालक, बथुआ, भिन्डी, मूली, गाजर इत्यादि का भरपूर उपयोग कीजिये.

ये सब आंतो को गतिशीलता देते हैं और मल को धकेलने का काम भी करते हैं.

सप्ताह के एक या दो दिन केवल फल या शाकसब्जियां ही उपयोग करें, लाभ मिलेगा,

चिकनाई युक्त उपाय कीजिये

घी तेल का प्रचुर उपयोग करना कब्ज़ का एक कारगर उपाय है.

रात को सोते समय कुनकुने दूध में दो बड़े चम्मच देशी घी या कैस्टर आयल  मिला कर पी लीजिये.

लाभ मिलेगा.

फाइबर के सप्लीमेंट्स

तरलता बढ़ाने के लिए हमें पानी के साथ साथ घुलनशील फाइबर का उपयोग भी करना चाहिए.

फाइबर तीन काम करता है.

एक तो यह आँतों को गतिशीलता देता है.

साथ ही यह पेट लाभकारी बैक्टीरिया के लिए भी उपयोगी होता है.

फाइबर में पानी को रोक रखने की अद्भुत क्षमता भी होती है.

जिससे मल को भार मिलता है और मल आसानी से विसर्जित हो जाता है.

आहार में फाइबर की अहमियत को समझते हुए इसके सप्लीमेंट्स लेना भी एक बेहतर विकल्प है.

पी बी एफ (PBF) एक बेहतरीन प्रीबायोटिक फाइबर है जिसका उपयोग कर कईयों ने लाभ पाया है.

पी बी एफ (PBF) पर विस्तृत जानकारी लेने और खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये.

सौम्य कब्ज़ निवारक योग

कब्ज़ से बचे रहने के लिए कभी भी तेज़ किस्म की औषधियों जिनमें सनाय, जमालगोटा इत्यादि का उपयोग होता हो; से हमेशा बचना चाहिए.

इन्हें लम्बे समय तक उपयोग करने से आँतों में शिथिलता आ जाती है और कब्ज़ रोग बढ़ता ही जाता है.

छोटी काली हरड, सौंफ, एलोवेरा जैसे योगों वाली औषधियां ही लेनी चाहिए जो कब्ज़ का निवारण तो करती ही हैं साथ ही स्वास्थ्य कारी भी होती हैं.

गट – सी एल आर (Gut-CLR) एक ऐसा ही उत्पाद है जिसे IBS संग्रहणी के समग्र कोर्स में एक हलके विरेचक के रूप में दिया जाता है.

और बहुत सारे लोग इसका उपयोग पेट की सफाई और नियमितता के लिए भी करते हैं.

लेकिन  Gut-CLR का उपयोग भी यदा कदा ही करना चाहिये, और इसकी भी आदत नहीं बनानी चाहिये.

यदि आप कब्ज़ से हमेशा परेशान रहते हैं तो सोमेलो (Somalo) का उपयोग कीजिये.

सोमेलो (SOMALO)

सोमेलो एक कब्ज़ निवारक भी है और रोज़ लेने योग्य उत्तम टॉनिक भी.

सारशब्द

कब्ज़ constipation को कभी भी हल्का रोग नहीं समझना चाहिए.

क्योकि इस रोग से ही अन्य कई रोग पनपते हैं.

पेट को नियमित रखिये; खानपान से और उचित उपायों से.





शेयर कीजिये
error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
× व्हाट्सएप कीजिये Chat on WhatsApp