Sale!

IBS Standard Gut Care Pack

Original price was: ₹3,200.Current price is: ₹2,880.

IBS संग्रहणी से त्रस्त बहुत सारे सज्जन और देवियाँ कहते मिलते हैं कि IBS संग्रहणी के कई इलाज किये पर लाभ नहीं मिला.

पांच सात साल से कई दवाइयां लीं पर लाभ नहीं मिला.

जब तक दवाएं लीं ठीक रहे, लेकिन उपचार बंद करते ही रोग और बढ़ गया; वगैरह वगैरह.

IBS (संग्रहणी) के इलाज में लाभकारी बैक्टीरिया की जनसँख्या बढ़ाना और पेट की सफाई करना उतना ही ज़रूरी होता है जितना कि पेट के विषाणुओं और आंतो के घावों और सूजन से निजात पाना और IBS से उत्पन्न दुष्परिणामों का उन्मूलन करना.

पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए सभी इलाज एक साथ चलने चाहिए न कि केवल लाक्षणिक (symptomatic) उपचार.

इन सब के बीच सामंजस्य स्थापित करना भी ज़रूरी होता है क्योकि रोग के सभी आयाम एक दूसरे को प्रभावित करते हैं.

उपयोग कीजिये, IBS संग्रहणी के इलाज के लिए चार औषधियों का यह पूरा कोर्स.

अभी खरीदिये और पाईये ₹320/- की विशेष छूट.

खरीदने के लिए नीचे दिए Add to Basket बटन पर क्लिक कीजिये

Category:

IBS संग्रहणी वास्तव में, एक बहुआयामी रोग है.

इसके लक्षण और व्यक्ति विशेष पर प्रभाव इतने विलक्षण हैं कि किसी एक औषधि से इसका निवारण कर पाना असंभव है.

क्या है संग्रहणी की आयुर्वेदिक दवा

IBS इलाज का पैक इसीलिए बनाया गया है ताकि रोग के सभी आयामों का इलाज एकमुश्त हो सके.

क्योंकि यदि इलाज के एक भी पहलू पर ढील दी जाती है तो उसके फिर से पनपने का खतरा बना ही रहता है.

यही ढील आगे जाकर इम्युनिटी सम्बंधित गंभीर रोगों जैसे आर्थराइटिस, गाउट, थाइरॉयड समस्या, शरीर के दर्द और सूजन इत्यादि का  कारण बन जाती है. IBS संग्रहणी ke lakshan gharelu upay ilaj

इसलिए जब रोग बहुआयामी हो तो इलाज भी बहुआयामी ही होना चाहिए.

पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए सभी इलाज एक साथ चलने चाहिए न कि केवल लाक्षणिक (symptomatic) उपचार.

इन सब के बीच सामंजस्य स्थापित करना भी ज़रूरी होता है क्योकि रोग के सभी आयाम एक दूसरे को प्रभावित करते हैं.

इस लिंक पर जानिये क्या है IBS अथवा संग्रहणी रोग.

क्या होता है IBS संग्रहणी रोग – लक्षण, कारण और इलाज

यह पूरा कोर्स कई वर्षों के शोध और विभिन्न मरीजों से प्राप्त की गयी प्रतिक्रियाओं के आधार पर जांचा परखा कारगर विकल्प है.

यह आजतक का बेहतरीन इलाज है, जिसे अपना कर कईयों ने लाभ पाया है.

आई बी एस का उपचार

इस IBS इलाज का पैक की प्रमुख औषधियां इस प्रकार से हैं.

1 Rem-IBS (रेम आई बी एस)

यह IBS के प्रभावों जैसे पेट में अफारा, मरोड़, आंव, दस्त, कब्ज़ की औषधि है.

Rem-IBS medicine for IBS sangrahniइसके उपयोग से आँतों के हानिकारक बैक्टीरिया का उन्मूलन होता है.

हमारी छोटी आंत लगभग बैक्टीरिया रहित होती है.

लेकिन संग्रहणी रोग के पुराने होने पर हानिकारक बैक्टीरिया छोटी आंत में भी फैलने लग जाते हैं

जिस कारण अकारण भारीपन, गैस, जी मिचलाना, एसिडिटी का प्रकोप बढ़ जाता है.

यदि यह स्थिति अधिक समय तक बनी रहे

तो H.pylori जैसे बैक्टीरिया अलसर और छोटी आंत के कैंसर के कारक भी बन जाते हैं.

Rem-IBS के उपयोग से विषाणुओं के कारण पनपे आँतों के स्राव (Leaky gut) में भी राहत मिलती है

जिसके कारण कई autoimmune रोग जैसे सूजन, आर्थराइटिस, थाइरॉयड इत्यादि हो जाया करते हैं.

Rem-IBS छोटी आंत के इस संक्रमण (SIBO) से निजात दिलाने में भी कारगर रहती है.

छोटी आंत में बैक्टीरिया का बढ जाना SIBO (Small intestine bacterial overgrowth) रोग कहलाता है,

जिसकी जानकारी नीचे क्लिक कर ली जा सकती है.

SIBO है पेट रोगों का बड़ा कारण – जानिये इसके उपाय

Rem-IBS की कीमत ₹920/- है.

Rem-IBS पर अधिक जानकारी, इसके संयोजक तत्वों और सेवन विधि के लिए इस लिंक को देखिए.

2 Gut-CLR (गट सी एल आर)

पेट की सफाई नीरोगी रहने और हर रोग के निवारण के लिए मुख्य कदम रहता है.

नियमित सफाई करने से आँतों में विषतत्वों का जमाव नहीं हो पाता.

सफाई के लिए आयुर्वेद में पंचकर्म का विधान है, जिससे काया का शोधन हो जाता है.

विभिन्न रोगों के अनुसार पंचकर्म क्रिया 7 दिन से लेकर 60 दिन तक चलती है.

आजकल के समय में जब इतना समय किसी के पास नहीं कि वह काम छोड़ कर कायाकल्प के लिए अस्पताल में या पंचकर्म केंद्र में भर्ती हो जाए, यह क्रिया अक्सर छोड़ दी जाती है.

Gut-CLR पेट की सफाई के लिए बेहद उत्तम योग है

जिसके उपयोग से विषाणुओं के जमाव की रोकथाम करने में सहायता मिलती है.

IBS संग्रहणी में आंतें और पाचन क्रियाये दोनों ही कमज़ोर हो जाती है,

इसलिए सनाय और अमलतास जैसे तीव्र विरेचक नहीं देने से लाभ की जगह हानि हो सकती है.

Gut-CLR में केवल सौम्य योगों का उपयोग किया गया है, जो कमज़ोर पेट के लिए उपयुक्त जाने जाते हैं.

इसका उपयोग हर तीन माह में 5 से 7 दिन तक करने से पेट के विकार निकल जाते हैं,

पाचन क्रिया दुरुस्त हो जाती है और पेट के भारीपन से निजात मिल जाती है.

Gut-CLR की कीमत ₹560/- है.

सामान्य IBS में इसे उपचार की अवधि के बीच बीच में लेना होता है.

जैसे हफ्ते में एक दिन या 15 दिन में तीन दिन इत्यादि इत्यादि.

लेने की अवधि और मात्रा हर मामले में अलग से निर्धारित की जाती है.

यदि IBS के कारण कब्ज़ की शिकायत रहती हो तो यह औषधि लगातार भी दी जा सकती है ताकि कब्ज़ का निवारण हो सके.

Gut-CLR पर अधिक जानकारी, इसके संयोजक तत्वों और सेवन विधि के लिए इस लिंक को देखें.

PBF (पी बी एफ)

जीवन में आजकल एलोपैथी की broad-spectrum एंटीबायोटिक देने से पेट के लाभदायक बैक्टीरिया का  सबसे बड़ा नुक्सान हो रहा है.

इन्हें लेने पर हर जीवाणु का सफाया हो जाता है – चाहे वो हानिकारक हो या हमारे पाचन के लिए लाभकारी बैक्टीरिया.

IBS का इलाज PBF पी बी एफ pre biotic fiber

नष्ट हुए पेट के लाभकारी बैक्टीरिया को पुन: पनपने में भी सालों लग जाते हैं.

Antibiotics के अतिरिक्त steroids, antacids और दर्द निवारक (pain killers) दवाएं  भी लाभकारी बैक्टीरिया का सफाया कर देती हैं

जिस कारण हानिकारक विषाणुओं को आँतों में पनपने और घर बनाने का पूरा अवसर मिल जाता है.

PBF एक प्रीबायोटिक(Prebiotics) फार्मूला है.

प्रीबायोटिक्स ऐसे वानस्पतिक योग होते हैं जिन्हें हमारा पाचन तंत्र नहीं पचाता बल्कि वे  हमारे लाभकारी बैक्टीरिया के लिए मुख्य आहार होते हैं.

जब हम इनका उपयोग करते हैं तो हमारे लाभकारी बैक्टीरिया इन्हें खाते हैं और अपनी जनसँख्या बढाते हैं.

PBF में विभिन्न प्रकार के prebiotic fibers का समावेश रहता है.

इसके उपयोग से कमज़ोर हुई पाचन क्रिया को बल मिलता है और गैस, दस्त, आंव जैसे उपद्रव शांत हो कर

काया को चुस्ती और स्फूर्ति मिलती है.

PBF का नियमित उपयोग कार्बोहाइड्रेट्स के अवशोषण को नियंत्रित करने में भी सहायक रहता है.

इसे उपचार अवधि में निर्देशित समयावधि तक लगातार लेना चाहिए.

PBF की कीमत ₹830/- है. 

औषधि पर अधिक जानकारी, इसके संयोजक तत्वों और सेवन विधि के लिए इस लिंक को देखें.

Anabol-N (एनाबोल-एन)

Anabol-nसंग्रहणी रोग का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव मेटाबोलिक क्रियाओं पर पड़ता है।

यही मेटाबोलिक विसंगतियां कई गंभीर रोगों के जन्म का कारण बनती हैं।

ANABOL-N  चुनिन्दा वनस्पतियों और योगों का एक कारगर फार्मूला है

जो एनाबोलिक क्रियाओं को बढ़ावा देता है.

फलस्वरूप IBS के दुष्प्रभाव, जैसे थकान बने रहना,

यूरिक एसिड बढ़ना, जोड़ों और शरीर में दर्द और सूजन हो जाना इत्यादि में यह योग सटीक लाभ देता है.

उपचार अवधि में इसका उपयोग लगातार किया जाता है.

Anabol-N की कीमत ₹890/- है. 

औषधि पर अधिक जानकारी, इसके संयोजक तत्वों और सेवन विधि के लिए इस लिंक को देखें.

इलाज विशेष

खानपान सम्बन्धी विशेष सलाह अथवा दिशानिर्देश इस कोर्स का अभिन्न अंग होते है जो रोगी विशेष को कोर्स की अवधि में समय समय पर बताये जा सकते हैं.

यह लेखों के द्वारा, ईमेल द्वारा या फिर फ़ोन वार्तालाप पर दिए जाते हैं.

यह दिशानिर्देश बिना किसी कीमत के दिए जाते हैं और इनका उत्पाद की कीमत से कोई सम्बन्ध नहीं है.

क्योंकि अक्सर इस रोग में लिवर के विकार भी पनप जाते हैं, इसलिए हम आपको लिवर टॉनिक बनाने की सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध कराते हैं जो कि IBS कोर्स की औषधियों के साथ ही भेजी जाती है.

IBS इलाज का पैक – कीमत

इन औषधियों की अलग अलग कुल कीमत ₹3200/- बनती है।

लेकिन सीमित समय के लिए चारों औषधियों के पूरे कोर्स की कीमत ₹2880/- है, जो इनकी कुल कीमत से 10 प्रतिशत कम है।

IBS पैक में क्या नहीं है

IBS इलाज के पैक में सामान्य IBS संग्रहणी का पूरा इलाज हो जाता है।

लेकिन रोग से जुड़े अन्य विकार यदि उग्र हो गए हों तो आपको अन्य औषधियाँ भी लेनी पड़ सकती हैं।

उदाहरण के लिये सामान्य पित्त विकारों के लिये IBS इलाज के पैक से ही काम चल जाता है।

लेकिन यदि गैस, असिडिटी, आफ़रा का प्रकोप अधिक हो तो साथ में एसिरेम (Acirem) लेने से पूरा लाभ मिल जाता है।

एसिरेम (Acirem) सहित IBS पैक की कीमत 3920/- बनती है जिसे डिस्काउंट के बाद में 3528/- में उपलब्ध कराया जाता है।

इसी प्रकार पुरानी हठी कब्ज के लिये सोमेलो (Somalo) लेने से लाभ मिलता है और बवासीर जैसे प्रकोप के लिये कॉलरेक्टो (Colrecto) से।

आर्डर करने के विकल्प (Ordering) 

  1. यहीं पर आप उत्पाद ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, Prepaid या फिर COD.
  2. यदि आप online विकल्प नहीं  चाहते हैं, तो कृपया अपना पूरा पता (पिनकोड सहित) 7889150990 पर WhatsApp द्वारा भेजिए।

कृपया नोट कीजिये, COD के लिये 135 रूपए की अतिरिक्त राशी देय होती है.

आप तक उत्पाद पहुँचाने की प्रक्रिया

उत्पाद आपके पास सीधे कोरियर या इंडिया पोस्ट से भेजे जाते हैं।

जिसका कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है.


आपके प्रश्न

IBS इलाज का पैक सम्बन्धी आपके कोई प्रश्न या जिज्ञासा हैं तो नीचे दिये इस लिंक से जानकारी प्राप्त कीजिये:

IBS संबंधी प्रश्नों के उत्तर

विशेष सहायता 

कृपया फ़ोन नंबर 7889150990 पर संपर्क कीजिये। 

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.
×

नमस्ते!

Click below to chat on WhatsApp

× WhatsApp Us