डायबिटीज़ नियंत्रण डायबिटीज का इलाज diabetes madhumeh sugar ki bimari ka gharelu ayurvedic ilaj upay upchar in hindi

डायबिटीज़ नियंत्रण – अपनाईये ये 15 आसान तरीके

काफी हद तक, डायबिटीज़ नियंत्रण की बागडोर, आपके अपने हाथ में है.

संसार में ऐसी कोई जड़ी बूटी नहीं है; न ही अब तक कोई ऐसी दवाई का आविष्कार हुआ है; जो बिना किसी आहारशैली व दिनचर्या बदलाव

के;

डायबिटीज को जड़ से ख़त्म कर दे.

अच्छी बात यह है कि आप ही स्वयं केवल डायबिटीज़ नियंत्रण कर सकते हैं.

बस, आप को चाहिए बुनियादी ज्ञान और थोड़ी इच्छाशक्ति!

यह लेख आपकी सहायता करेगा; डायबिटीज़ नियंत्रण के लिये जड़ीबूटियों, आहार व दिनचर्या को जानने के लिये.

आईये जानते हैं…

डायबिटीज़ है क्या

एक स्वस्थ व्यक्ति की फास्टिंग शुगर (खाने के कम से कम आठ घंटे बाद) 100 mg/dL तक, व खाने के 2 घंटे बाद की रक्त शुगर

140mg/dL के नीचे पायी जाती है. (2)

डायबिटीज तब मानी जाती है जब दो अलग अलग दिनों पर, शरीर में रक्तशुगर की मात्रा खाली पेट 126 से अधिक तथा भोजन बाद 200 से

अधिक निकले.

बीच की सीमाओं को प्री डायबिटिक (Pre-diabetic stage) कहा जाता है. यानि जब फास्टिंग शुगर 101 से 125 हो और भोजन के बाद की

141 से 199 के बीच.

डायबिटीज में, हमारे शरीर की रक्तशुगर पूर्णरूप एवं प्रभावी तरीके से कोशिकाओं तक नहीं पहुँच पाती,

जिस कारण कोशिकाओं को कम उर्जा मिलती है.

उर्जा की इसी कमी के कारण डायबिटीज में कमज़ोरी का आभास होता है.(2)

डायबिटीज के पहले की स्थिति को Pre-diabetic कहते हैं.

जब अलग अलग दो मौकों पर, शुगर की मात्रा स्वस्थ उच्चतम स्तर से अधिक लेकिन डायबिटिक स्तर के नीचे मिले;

यानी खाली पेट 100 से 125 तक, तथा भोजन बाद 140 से लेकर 199 तक.

Pre-diabetic विसंगति कुछ महीनों या सालों तक चलती रहती है, तथा ये डायबिटीज की पूर्व चेतावनी है.

इसे खानपान व जीवन शैली में बदलाव कर सामान्य किया जा सकता है; नहीं तो देर सवेर डायबिटीज़ में बदल जाती है. (2)

अनुमान के मुताबिक हर वर्ष लगभग 10 लाख लोगों की डायबिटीज के कारण मृत्यु हो जाती है. (1)

कितनी कारगर होती हैं एलोपैथिक दवाईयां

इन्सुलिन या अन्य दवाओं का उदेश्य रक्तशर्करा अथवा ब्लड sugar के स्तर को एक निर्धारित लक्ष्य के अंदर रखने का होता है. (3)

इन्सुलिन के अतिरिक्त, डायबिटीज़ की अन्य खाने वाली दवाइयों के दीर्घकालीन उपयोग के दुष्परिणाम जग जाहिर हैं.

Metformin, Sulfonylureas, Alpha-glucosidase inhibitors, Thiazolidinediones, Meglitinides इत्यादि सभी के घातक

दुष्परिणाम होते हैं.

लम्बे समय तक इन्हें लेने से लिवर खराब होना, ब्लड प्रेशर बढ़ जाना, ह्रदय रोग, पेट के रोग और किडनी रोग पनप जाते हैं, जो जीवन को और

भी नकारा बना देते हैं.

इसलिए लम्बे समय तक इन दवाओं के उपयोग से बचना ही चाहिये.

आसान काम सब को पसंद होते हैं…हमारे शरीर को भी

शरीर की उर्जा प्राप्त करने के दो मुख्य स्रोत होते हैं.

कार्बोहाइड्रेटस और वसा (Fat).

उर्जा प्राप्ति के दोनों स्रोतों में से कार्बोहाइड्रेटस से उर्जा पाना आसान काम है.

ये वैसे ही है जैसे घर के अंदर ही पानी के नल लगे हों. जब जितना चाहिये, ले लिया.

वसा (Fat) का स्रोत एक कुएं की भांति है.

जहाँ से हम पानी एक घड़े में भरकर लाते हैं फिर उसे घर में धीरे धीरे उपयोग करते हैं.

जब घर के नल का पानी उपलब्ध हो तो कुँए का पानी या तो इस्तेमाल ही नहीं होता या फिर बहुत कम.

हमारा शरीर भी आसान काम को ही महत्व देता है.

उर्जा पाने के लिये ये कार्बोहाइड्रेटस को वसा से ज्यादा तरजीह देता है.

कार्बोहाइड्रेटस से उर्जा आसानी से मिल जाती है जबकि फैट से उर्जा पाने की प्रक्रिया जटिल रहती है.

कार्बोहाइड्रेट व वसा जैसे उर्जा स्रोतों के अतिरिक्त, हमें प्रोटीन भी भारी मात्रा में चाहिए होती है.

जिसका उपयोग कोशिकाओं के बनाने, मुरम्मत करने, होर्मोंस व अन्य जैविक रसायनों के निर्माण में होता है.

प्रोटीन शरीर की मूलभूत रचना की कारक (building block) होती है.(4)

डायबिटीज़ नियंत्रण- कैसे करें

डायबिटीज़ नियंत्रण बिल्कुल भी मुश्किल नहीं, जितना कि समझा जाता है.

नीचे दिए गए कुछ आहारों तथा नियमों से आप अपनी डायबिटीज़ का इलाज स्वयं कते हैं.

1 तेजपत्ता (Bayleaf)

घर की रसोई में उपलब्ध तेज पत्ता 2 घंटे के भीतर ही रक्तशर्करा का स्तर घटाने में सक्षम रहता है.

इसका चूर्ण बना कर रखें व नियमित तौर पर एक या दो चम्मच दिन में तीन बार लें.

शुगर का घरेलू इलाज इन हिंदी शुगर कम करने के उपाय शुगर की दवा शुगर को जड़ से खत्म करने के उपाय शुगर जड़ से खत्म शुगर की दवा पतंजलि मधुमेह का जड़ से इलाज मधुमेह का रामबाण इलाज शुगर कम करने के उपाय इन हिंदी शुगर को जड़ से खत्म करने का इलाज शुगर की आयुर्वेदिक दवा शुगर होने के कारण शुगर का घरेलू उपचार शुगर लेवल कम होने के लक्षण डायबिटीज आहार शुगर बढ़ने के उपाय सुगर कंट्रोल करने के उपाय शुगर की एलोपैथिक दवा शुगर की अंग्रेजी दवा शुगर का आयुर्वेदिक इलाज मधुमेह की अचूक दवा क्या मधुमेह जड़ से खत्म हो सकती है शुगर को जहर से कैसे खत्म करे डायबिटीज जड़ से खत्म सदा के लिए शूगर से मुक्ति मधुमेह रोगी इस पोस्ट को पढने से ना चुके मधुमेह से छुटकारा गेहूं से मधुमेह का इलाज डायबिटीज रोगियों के लिए खुशखबरी क्या शुगर जड़ से खत्म हो सकती है जामुन और मधुमेह शुगर की नार्मल रेंज कितनी होती है मधुमेह के उपचार मधुमेह टाइप 2 के उपचार पूर्व मधुमेह के उपचार

2 दालचीनी (Cinnamon)

तेजपत्ता की ही तरह, दालचीनी भी डायबिटीज में लाभकारी होती है.

एक तो यह कोशिकीय स्तर पर इन्सुलिन का प्रतिरोध घटा कर इन्सुलिन की संवेदनशीलता बढ़ा देती है (56).

डायबिटीज नियंत्रण diabetes control शुगर का घरेलू उपचार शुगर जड़ से खत्म शुगर को जड़ से खत्म करने के उपाय शुगर कम करने के उपाय मधुमेह का जड़ से इलाज शुगर की दवा शुगर की दवा पतंजलि मधुमेह का रामबाण इलाज शुगर को जड़ से खत्म करने का इलाज शुगर की आयुर्वेदिक दवा मधुमेह से छुटकारा क्या शुगर जड़ से खत्म हो सकती है डायबिटीज जड़ से खत्म शुगर को जहर से कैसे खत्म करे गेहूं से मधुमेह का इलाज जामुन और मधुमेह सदा के लिए शूगर से मुक्ति मधुमेह रोगी इस पोस्ट को पढने से ना चुके क्या मधुमेह जड़ से खत्म हो सकती है डायबिटीज रोगियों के लिए खुशखबरी शुगर होने के कारण शुगर लेवल कम होने के लक्षण डायबिटीज आहार शुगर बढ़ने के उपाय सुगर कंट्रोल करने के उपाय शुगर का लेवल शुगर की एलोपैथिक दवा शुगर की अंग्रेजी दवा शुगर का आयुर्वेदिक इलाज मधुमेह की अचूक दवा शुगर की नार्मल रेंज कितनी होती है डायबिटीज का आयुर्वेदिक इलाज मधुमेह टाइप 2 के उपचार मधुमेह का शर्तिया इलाज

साथ ही यह कार्बोहाइड्रेट के विघटन को धीमा कर देती है जिस कारण खान खाने के बाद एकदम से शुगर नहीं बढ़ती. (78).

दालचीनी के उपयोग से शुगर लेवेल्स में 29 प्रतिशत तक का सुधार शोधों में देखने को मिला है.

यह कुछ हद तक इन्सुलिन की ही तरह काम करती है. (91011).

दालचीनी आधा से एक चम्मच तक ली जा सकती है.

3 रसौंत (Berberine)

रसौंत एक सत्व है जो दारुहल्दी से तैयार किया जाता है.

रसौंत लगभग वैसे ही काम करती है जैसे कि डायबिटीज कम करने की दवाएं काम करती हैं.  (1213).

home remedy for diabetes apple cider vinegar home remedies for diabetes permanent cure how to control diabetes naturally at home effective home remedies for diabetes 32 home remedies for diabetes natural cures diabetes apple cider vinegar blood sugar spikes apple cider vinegar and diabetes medication apple cider vinegar for diabetes 2016 apple cider vinegar diabetes type 1 how much is 20 grams of apple cider vinegar apple cider vinegar type 1 diabetes apple cider vinegar safe to take with metformin cnn apple cider vinegar and garcinia cambogia diabetes home remedies in hindi apple cider vinegar and type 1 diabetes apple cider vinegar type 2 diabetes apple cider vinegar and diabetes side effects apple cider vinegar diabetes dosage braggs apple cider vinegar and diabetes apple cider vinegar and diabetes apple cider vinegar and metformin together apple cider vinegar and diabetes cure does apple cider vinegar help diabetes apple cider vinegar blood sugar vinegar and cinnamon lower blood sugar lemon juice blood sugar homemade remedies to cure diabetes home remedies to lower blood sugar fast diabetes home remedies indian home remedies for diabetes by baba ramdev ayurvedic home remedies for diabetes how to reduce sugar level without medication 32 home remedies for diabetes in hindi home remedies for diabetes in hindi home remedies for diabetes type 2 how to control sugar level without medicine how to cure diabetes permanently how to cure diabetes naturally with natural food natural remedies for diabetes and high blood pressure 10 best home remedies for diabetes diabetes permanent cure type 2 diabetes permanent cure by homeopathy complete cure for diabetes diabetes permanent cure medicine home remedies for diabetes permanent cure in hindi permanent cure for diabetes type 2 in ayurveda how to cure diabetes permanently in hindi permanent cure for diabetes type 1 magical herbs that cure diabetes how to cure high blood pressure in 3 minutes home remedies for high blood pressure how to cure diabetes naturally at home in hindi how to cure diabetes without medicine best herbs for diabetes how to cure diabetes in 30 days how to lower blood sugar without medication how to lower blood sugar fast when it is too high type 2 diabetes diet type 2 diabetes treatments diabetes and high blood pressure treatment how to reduce sugar level home remedies how to reduce sugar level quickly how to get rid of diabetes home remedies diabetes remedy home remedies for diabetes mellitus how to cure diabetes naturally at home how to control diabetes home remedies home remedies to control diabetes how to reduce diabetes by home remedies diabetes treatment at home home remedies for diabetes how to control sugar home remedies how to reduce high blood pressure naturally at home how to lower blood pressure naturally and quickly what foods are good for high blood pressure? how to control high blood pressure immediately kill diabetes forever can boiled eggs cure diabetes natural cure for diabetes video curing diabetes permanently diabetes treatment youtube natural diabetes cure youtube how to reverse diabetes naturally youtube how to cure type 2 diabetes naturally diet how to reduce blood sugar level without medicine home remedies to prevent diabetes how to cure diabetes naturally in 30 days how to control diabetes naturally without medication how to reduce diabetes naturally how to lower blood sugar immediately how to avoid diabetes naturally how to avoid getting diabetes best solution for diabetes prediabetes treatments how to cure diabetes naturally without medication type 1 diabetes treatments diabetes cure and remedy diabetes treatment naturally diabetes cure naturally reversing type 2 diabetes without medication can type 2 diabetes be reversed permanently what foods to eat to reverse diabetes reverse diabetes diet plan how to get rid of diabetes type 2 forever can you get rid of diabetes type 1 how to cure diabetes permanently naturally how to finish diabetes permanently home remedies for diebties diet

[amazon_link asins=’B01C4L18AI’ template=’ProductAd’ store=’ramjeev-21′ marketplace=’IN’ link_id=’be627bd0-15f7-11e7-948b-e3e5812048e6′]

रसौंत को कार्बोहायड्रेटस के विघटन में लाभकारी पाया गया है तथा यह भी पाया गया है कि इसके उपयोग से शुगर लेवेल्स में सुधार होता है.  (121415).

डायबिटीज कण्ट्रोल के लिये रसौंत के सप्लीमेंट्स भी काफी लोकप्रिय है.

4 मेथी दाना (Fenugreek seed)

डायबिटीज के लिये मेथी को एक सुरक्षित जड़ी बूटी का दर्जा प्राप्त है.

बहुत से शोध प्रमाणित करते हैं कि मेथी का उपयोग डायबिटीज के लिये लाभकारी है.

मेथी शुगर कंटोल के साथ साथ शुगर सहने की क्षमता को भी बढाती है. (1617,1819).

balon ke liye gharelu upay ilaj nuskhe शुगर का घरेलू इलाज डायबिटीज की दवा डायबिटीज कंट्रोल डायबिटीज क्या है डायबिटीज के लक्षण डायबिटीज का घरेलू उपचार डायबिटीज के कारण डायबिटीज के लक्षण और निदान टाइप २ डायबिटीज डायबिटीज की दवा बताये डायबिटीज की रामबाण दवा मधुमेह की अचूक दवा डायबिटीज आहार डायबिटीज डाइट चार्ट डायबिटीज लेवल शुगर कम करने के उपाय इन हिंदी डायबिटीज कंट्रोल करने के उपाय डायबिटीज क्या है इन हिंदी मधुमेह की परिभाषा मधुमेह के लक्षण मधुमेह टाइप 2 मधुमेह उपचार पूर्व मधुमेह टाइप 1 मधुमेह पूर्व मधुमेह के लक्षण पुरुषों में मधुमेह के लक्षण मधुमेह टाइप 2 के लक्षण मधुमेह के उपचार टाइप 1 मधुमेह के लक्षण शुगर के लक्षण और इलाज मधुमेह का रामबाण इलाज मधुमेह का जड़ से इलाज मधुमेह आहार मधुमेह से छुटकारा मधुमेह टाइप 2 के उपचार शुगर कम करने के उपाय पूर्व मधुमेह के उपचार शुगर को जड़ से खत्म करने के उपाय मधुमेह की दवा डायबिटीज से बचने के उपाय मधुमेह टाइप 1 के लक्षण टाइप २ डायबिटीज ट्रीटमेंट टाइप 1 मधुमेह का इलाज टाइप २ डायबिटीज सिम्पटम्स टाइप २ डायबिटीज हिंदी मधुमेह टाइप 2 लक्षण मधुमेह के लक्षणों मधुमेह में मूंगफली टाइप २ डायबिटीज इन हिंदी
मेथी के दानों में उत्तम घुलनशील फाइबर भी होता है जिस कारण ये शुगर को अचानक बढ़ने से रोकती है.

आप मेथी का उपयोग अंकुरित दाल, चना की भांति करेंगे तो तुरंत और अधिक लाभ मिलेगा.

फ़िक्र न करें मेथी कोई गर्म सर्द नहीं होती. महाराष्ट्र में तो इसकी दाल बना कर खाई जाती है.

5 फाइबर युक्त आहार

फाइबर, विशेषकर  घुलनशील फाइबर कार्बोहाइड्रेटस के विघटन को धीमा करता है.

जिस कारण भोजन के बाद शुगर में एकदम से बढ़ाव नहीं होता.

diabetes in hindi meaning symptoms diabetes hindi ayurvedic treatment for diabetes in hindi diabetes mellitus definition in hindi home remedy for diabetes in hindi low diabetes symptoms in hindi diabetes mellitus in hindi diabetes hindi tips madhumeh hindi diabetes ke lakshan hindi me diabetes ke karan prevention of diabetes in hindi diabetes meaning in punjabi diabetics meaning in hindi diabetes meaning in english sugar in hindi meaning diabetes meaning in bengali diabetes information hindi symptoms of sugar in urine in hindi treatment of diabetes in hindi 15 warning symptoms of diabetes in hindi sugar high symptoms in hindi diabetes hindi meaning low blood sugar symptoms and treatment in hindi ayurvedic treatment for diabetes in hindi pdf baba ramdev home remedies for diabetes in hindi sugar ki bimari ka ilaj in hindi diabetes ka permanent ilaj madhumeha ayurvedic treatment in hindi ayurvedic medicine for sugar control diabetes treatment diabetes in hindi pdf diabetes mellitus mean in hindi mellitus meaning in marathi diabetes definition home remedies for diabetes home remedies for diabetes permanent cure diabetes jad se khatam treatment for sugar ramdev diabetes cure ayurvedic medicine for sugar in hindi diabetes ka ilaj low sugar ke lakshan hindi me low sugar ke lakshan in hindi high blood sugar symptoms in hindi low sugar treatment in hindi sugar low hone ke lakshan high blood sugar symptoms and treatment in hindi sugar level kam hone par kya kare

अपने भोजन में फाइबर का भरपूर समावेश करें.

चोकर युक्त आटा, सभी किस्म के सलाद, फलों में पपीता, आडू, नाशपाती, तरबूज़, खरबूजा इत्यादि कम शुगर वाले व फाइबर के उत्तम स्रोत हैं.

6 सेव का सिरका

डायबिटीज कण्ट्रोल के लिये एप्पल साइडर विनेगर (ACV) एक अदभुत वरदान है.

आधुनिक शोधों ने एप्पल साइडर विनेगर को शुगर कण्ट्रोल में काफी लाभकारी पाया है.

डायबिटीज नियंत्रण शुगर का घरेलू इलाज diabetes ke lakshan शुगर के लक्षण डायबिटीज के लक्षण मधुमेह का घरेलू उपचार

यह शुगर विघटन की शारीरिक प्रक्रियाओं में सहायक है तथा इन्सुलिन की संवेदनता को बढाता है. (202122232425).

[the_ad id=”6804″]एप्पल साइडर विनेगर (सेव का सिरका) शुगर की कोशिकीय क्रियाओं को भी धीमा करता है, जिससे शुगर एकदम से नहीं बढ़ती. (27).

एप्पल साइडर विनेगर पेट के लिए भी लाभकारी रहता है क्योंकि डायबिटीज रोग में पेट अक्सर खराब हो जाया करता है.

आप इसके एक से दो बड़े चम्मच आधा गिलास पानी में मिलाकर ले सकते है या फिर सलाद, सब्जी इत्यादि में भी डाल सकते हैं.

Amazon पर उपलब्ध एप्पल साइडर विनेगर के लिये इस लिंक या दर्शाए गए चित्र पर क्लिक करें

7 कच्चे कसैले आहार

स्वस्थ जीवन के लिये, आयुर्वेद में सभी छ: रसों का सेवन अनिवार्य बताया है.

डायबिटीज नियंत्रण शुगर का घरेलू इलाज diabetes ke lakshan शुगर के लक्षण डायबिटीज के लक्षण मधुमेह का घरेलू उपचार

कसैले व कड़वे फल एवं सब्जियां डायबिटीज नियंत्रण में अति उपयोगी होती हैं.

आहार में कसैलेपन को पाने का तरीका ये भी है कि कुछ फलों के छिलके भी खाए जाएँ.

कसैले फलों के गुणों के लिये यहाँ क्लिक करें.

8 केटोजेनिक आहार

आजकल के शोध वे सब मानने लगे हैं जो हमारे बुज़ुर्ग हमें बताते थे.

पिछले 30-40 वर्षों में हमने घी मक्खन को दुश्मन समझ लिया था.

जिसका खामयाजा अब एक पूरी पीड़ी, कई बीमारियों से ग्रस्त होकर चुका रही है.

डायबिटीज नियंत्रण शुगर का घरेलू इलाज diabetes ke lakshan शुगर के लक्षण डायबिटीज के लक्षण मधुमेह का घरेलू उपचार

डायबिटीज में अधिक कार्बोहाइड्रेट की अपेक्षा अधिक घी तेल व प्रोटीन युक्त भोजन लेना एक कारगर विकल्प है.

इस प्रकार की आहारशैली से, शरीर वसा एवं प्रोटीन से अपनी उर्जा प्राप्त कर लेता है जिससे शुगर के लिये इन्सुलिन की आवश्यकता कम हो

जाती है.

शोध बताते हैं कि केटोजेनिक डाइट (जिसे कीटो डाइट भी कहते हैं) से इन्सुलिन की संवेदनशीलता 75 प्रतिशत तक बढ़ जाती है तथा अन्य

दवाइयां कम हो जाती हैं या छूट भी जाती हैं. (2829).

इसका एक अन्य फायदा यह भी है कि इसे लेने से शुगर लेवेल्स में अचानक बढ़ाव नहीं आता जैसा कि कार्बोहाइड्रेट प्रधान आहार से होता है.

साथ ही घी तेल युक्त भोजन के बाद लम्बे समय तक भूख नहीं लगती जो कि डायबिटीज वालों की आम समस्या रहती है.

कीटोजेनिक आहार – मात्रा और तरीका

स्टैण्डर्ड केटोजेनिक आहार शैली में वसा (घी, तेल इत्यादि), प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेटस का अनुपात 75:20:5 का होना चाहिये.

केटोजेनिक आहार पर बाद में विस्तार से लिखूंगा.

अभी के लिये इतना समझना ही काफी है कि इसमें आपको नाश्ते के विभिन विकल्प जैसे भीगी मूंगफली, अलसी, अंडा इत्यादि के साथ

फुलक्रीम दूध लेना है.

दोपहर को ताज़ी सब्ज़ियां, सलाद इत्यादि व दही से पेट भरना है.

रात का भोजन केवल अंकुरित दालें, बीन्स (या मांस, मछली) व सलाद होंगे.

बीच के नाश्ते में अखरोट, मूंगफली, पिस्ता, बादाम, सोयाबीन, इत्यादि तेलयुक्त पदार्थ रहेंगे.

चीनी, मीठे फ्रूट, कोल्ड ड्रिंक्स, जूस, आटा गेहूं, चावल, आलू इत्यादि उच्च कार्बोहाइड्रेट वाले आहार पर रोक रहेगी.

केटो आहार शैली एकदम नहीं बल्कि धीरे धीरे 10 से 15 दिनों में परिवर्तित करनी चाहिए.

यानी आरम्भ में आप चीनी, गेहूं चावल के उत्पाद छोड़ें, फिर बाद में आलू इत्यादि.

9 ओमेगा-3 का सेवन करें

बहुत सारे नए शोध यह प्रमाणित करते हैं कि ओमेगा 3 की कमी का डायबिटीज से सीधा सम्बन्ध है.

डायबिटीज नियंत्रण शुगर का घरेलू इलाज diabetes ke lakshan शुगर के लक्षण डायबिटीज के लक्षण मधुमेह का घरेलू उपचार

ओमेगा 3 युक्त आहार जैसे अलसी, अखरोट, मछली इत्यादि, डायबिटीज नियंत्रण में प्रभावी पाए गए हैं.

इसी कारण ओमेगा 3 के सप्लीमेंट का एक बड़ा बाज़ार खड़ा हो गया है.

ये सप्लिमेट्स घर बैठे अमाजोंन जैसे ऑनलाइन स्टोर से मंगाए जा सकते हैं.

कई डायबिटीज के रोगियों ने बताया है कि ओमेगा 3 लेने से उनकी डायबिटीज में काफी सुधार मिला.

यह सप्लीमेंट्स मुख्यत: मछली के तेल से बने होते हैं.

यदि आप शाकाहरी हैं तो ओमेगा 3 के लिए आप अलसी का तेल ले सकते हैं.

क्योंकि यह तेल स्वाद की वजह से सीधे उपयोग करना मुश्किल होता है, आप इसके capsules भी ले सकते हैं.

ओमेगा 3 पर अधिक जानकारी के लिये इस लिंक को क्लिक करें.

10 भरपूर पानी पियें

शरीर को पानी से तृप्त रखने से डायबिटीज में बड़ा लाभ मिलता है.

पानी पीने से वैसोप्रेसिन नामक होर्मोन सक्रिय हो जाता है जिस कारण किडनियां अतिरिक्त शुगर को मूत्र में भेज देती हैं.

पानी से होने वाला अधिक मूत्र त्याग एक प्राकृतिक शुगर कण्ट्रोल प्रक्रिया है.(30313233)

पानी कम पीकर अपना मूत्र त्याग नियंत्रित करने की गलती कभी न करें. भरपूर पानी पियें.

चाहे इसके लिये आपको रात में भी क्यों न उठकर टॉयलेट जाना पड़े.

11 कार्बोहाइड्रेटस कम लें

आपका शरीर कार्बोहाइड्रेटस को विघटित कर शुगर (मुख्यतः ग्लूकोस) में परिवर्तित करता है.

और फिर इन्सुलिन इसे कोशिकाओं तक पहुँचाने का काम करती है.

जब आप अधिक कार्बोहाइड्रेट लेते हैं या जब आपकी इन्सुलिन ठीक काम नहीं कर पाती, तो ये प्रणाली बिगड़ जाती है जिसके कारण रक्त में

शुगर बढ़ने लगती है.

इसलिए उच्च कार्बोहाइड्रेटस; जैसे कि चीनी व चीनी युक्त ड्रिंक्स, मिठाई, अनाज जैसे चावल, गेहूं इत्यादि के उत्पाद, आलू  के उत्पाद इत्यादि

से बचना चाहिए.

चावल मांड निकाल कर खाएं.

चोकर सहित व खमीर करने से गेहूं से होने वाले नुकसान कम हो जाते हैं.

एक बात ध्यान रखें. यदि आप पेट के रोग जैसे IBS संग्रहणी इत्यादि से त्रस्त हैं तो चोकर सहित आटा आपको परेशान कर सकता है.

डायबिटीज़ नियंत्रण डायबिटीज का इलाज diabetes ka gharelu ilaj upay in hindi

बहुत से शोध बताते हैं कि कम कार्बोहाइड्रेटस लेने से डायबिटीज पर बेहतर नियंत्रण रहता है, और अचानक शुगर का अत्यधिक बढ़ना जैसी

स्थितियों से भी निजात मिलती है. (34353637)

फलों एवं अन्य आहारों में शुगर की मात्रा एवं glycemic इंडेक्स सम्बन्धी जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें.

12 व्यायाम

हल्का व्यायाम तथा सैर करना शुगर मेटाबोलिज्म को उत्प्रेरित करने में सहायक होता है.

सैर करने से पैंक्रियास की गतिशीलता बढती है.

साथ ही पेट की क्रियाशीलता भी बढ़ती है.

13 योगासन

हलासन, ताड़ासन, इत्यादि पेट की क्रियाशीलता को नियमित रखने में सहायक होते हैं.

14 प्राणायाम

अनुलोम विलोम व  कपालभाती क्रियाएं जिनसे पेट में संकुचन व कम्पन हो, पैंक्रियास की दक्षता बढाने में सहायक रहते हैं.

और जब एक्टिव रहेगी तो डायबिटीज नियंत्रण भी आसान होगा.

15 ध्यान (Meditation)

तनाव डायबिटीज के मुख्य कारकों में से एक है.

ध्यान तनाव को नियंत्रित करता है.

बड़ी से बड़ी चिंता का निवारण ध्यान से हो जाता है.

यदि आप ध्यान को जटिल मानते हैं तो केवल इतना करिए कि सुबह नींद से उठते ही बिस्तर पर आँखें बंद कर 10 मिनट तक सुखासन में बैठ

जाएं.

तीन चार दिन में ही आप ध्यान के प्रथम चरण को पा जायेंगे.

सुबह उठने के बाद, कम से कम दो घंटे तक अखबार, टीवी, फ़ोन इत्यादि से दूर रहें.

कुछ समय का मौन रखना भी, तनाव दूर करने का अचूक उपाय है.

टोटकों, फौरी नुस्खों से बचें

सोशल मीडिया के इस दौर में आपको तमाम तरह के ज्ञान मिलेंगे कि यह नुस्खा लो वो नुस्खा लो तो डायबिटीज जड़ से ख़त्म हो जायेगी.

इन नुस्खों की न तो कोई प्रमाणिकता होती है न ही कोई विश्वसनियता.

ऐसे ही फ़िज़ूल के एक उपाय के बारे में आपको ज़रूर आगाह रहना चाहिए,

जिसमें कहा जाता है कि गुडमार की पत्तियों की चाय या पावडर से डायबिटीज ठीक होती है.

यह भ्रामक प्रचार होते हैं जो आपको लाभ देने की बजाये नुक्सान भी दे सकते हैं.

गुडमार पर अधिक जानकारी इस लेख में देखी जा सकती है. 

आयुर्वेदिक उपचार

मेहन्ता (Mehanta)और Berberis (दारुहरिद्रा)  आयुर्वेद सेंट्रल के उत्पाद के उत्पाद हैं  जिन्हें उपयोग कर कईयों ने डायबिटीज़ में लाभ पाया है

मेहन्ता एक सम्पूर्ण आयुर्वेदिक उत्पाद है जिसके सभी संयोजक तत्व आयुर्वेद सम्मत भी हैं और शोध विज्ञान द्वारा प्रमाणित भी. (567891011121314151617,181920212223242526)

इसके उपयोग से इन्सुलिन उत्पादन और सक्रियता दोनों ही बढ़ते हैं और शरीर उर्जावान भी बना रहता है.

इस लिंक पर क्लिक कर मेहन्ता (Mehanta) पर अधिक जानकारी ली जा सकती है और खरीद भी की जा सकती है.

दारुहल्दी के उत्पाद Berberis (रसौंत) के गुण इस लेख में देखे जा सकते हैं.

सारशब्द

डायबिटीज एक बहुआयामी रोग है. लेकिन इसका नियंत्रण बड़ी आसानी से किया भी जा सकता है.

बताये गए 15 विकल्प आसान भी हैं और कारगर भी.

आपको एलोपैथिक दवाओं के लम्बे समय के उपयोग से ज़रूर बचना चाहिये.

रोगी की आयु और स्वास्थ्य, डायबिटीज की दीर्घता (duration) प्रबलता (intensity) व अन्य रोगों इत्यादि के चलते, अपने डॉक्टर के मार्ग

निर्देशन में ही बताये गए सुझावों का चयन करें.





 

शेयर कीजिये

2 thoughts on “डायबिटीज़ नियंत्रण – अपनाईये ये 15 आसान तरीके”

Comments are closed.

error: Content is protected !! Please contact us, if you need the free content for your website.